*ग्राम पंचायत जाम पानी में छतराम मंझवार का नहाने के दौरान पचरी से फिसलकर गिर जानें मौत*
Central news India :- जिला कोरबा करतला ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत जाम पानी में नया तालाब में सुबह 9:00 बजे केे लगभग नहाने गए छतराम मंझवार का पचरी से फिसलकर तालाब की गहराई में समां जाने से छतराम मंझवार को तैरना नहीं आता था
इस वज़ह मौत हो गई मृतक के पुत्र द्वारा उरगा थाना में सुचना दे दिया उरगा थाना प्रभारी तत्काल मौके पर विवेचना कर पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना कर दिया गया है आगे की कार्यवाही जारी है
मुकेश चौहान सेंट्रल न्यूज़ इंडिया
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.