समुदायिक स्वच्छता परिसर बाहर से क्लीन अंदर छपनी तक नहीं हुई ।
सिवनी छपारा से सुनील पटेल की रिपोर्ट।
छपरा -चतुर चालाक सचिव की मनमानी छपारा :-जनपद पंचायत छपारा के अंतर्गत ग्राम पंचायत झिरी में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण किया गया जिसे बनाकर बाहर से क्लीन कर दिया गया परंतु अंदर से उसकी छवि तक नहीं हुई । इस तरह सचिन की चालाकी से स्वच्छता परिसर का निर्माण करा कर उसकी राशि निकाली गई अब आप ही बताएं चतुर चालाक और निकम्मे किस्म के सचिव सरपंच रोजगार सहायक अपनी ही पंचायत में ऐसे कृत्य करेंगे तो कहां तक ग्राम विकास की योजना फलीभूत होंगी उनके द्वारा पूर्व में पुलिया स्टॉप डेम नाली आवास योजना कंक्रीट सड़क शौचालय सभी शासकीय कार्यों में घोर अनियमितताएं की गई छपारा जनपद के 20-25 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत झिरी जहां पर अधिकारियों की नजर नहीं जाती उस ग्राम पंचायत में लाखों करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया गया है फर्जी बिल बाबू चर बनाकर लाखों रुपए की हेराफेरी की गई है आवास योजना जहां पर स्वीकृत है उस स्थान को छोड़कर अन्य अन्य स्थान पर बनाए गए हैं शौचालय शौच योग्य नहीं है पुलिया नाली घटीया के गुणवत्ताविहिन बनाई गई है इस तरह से इनके द्वारा कार्य किया गया है
ग्राम पंचायत झिरी के 5 वर्षों में जितने भी निर्माण कार्य किए गए हैं सारे के सारे निर्माण कार्य घटिया किस्म के हैं भ्रष्टाचार करने के नयाब नायाब तरीके अपनाकर सरपंच सचिव भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और रोजगार सहायक पैसे वसूलने में व्यस्त रहते हैं ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत के सभी निर्माण कार्यों की जांच कराने की मांग की है जिला के संवेदनशील कलेक्टर ग्राम पंचायत झिरी के निर्माण कार्यों की निष्पक्ष जांच करें ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.