जिला ब्यूरो-संजय सिंह भदौरिया
डेयरीपालन से समूह की महिलाएं संवारेगी अपनी जिंदगी
सुकमा -छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी सुरांजी ग्राम योजना नरवा,गरुवा,घुरुवा एवं बाड़ीअंतर्गत महिला स्व-सहायता समूहों को गौठानों मे ही रोजगार उपलब्ध कराकर आत्म निर्भर बनाने स्व-सहायता समूहों को सशक्त बनाया जा रहा है!
जिला - सुकमा विकासखंड-छिंदगढ़ के ग्राम कांजीपानी मे महिलाएं सफलता की नई कहानी लिख रही हैं।
स्व-सहायता समूह से जुड़कर महिलाएं न सिर्फ आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही है बल्कि,पुरुष वर्चस्व को भी चुनौती दे रही है।
जी हां,अभी तक डेयरी क्षेत्र में पुरुषों का ही वर्चस्व था।*
लेकिन,अब गौठान ग्राम कांजीपानी की महिलाएं डेयरी क्षेत्र में अपना साहस दिखा रही है।
*दरअसल दुधारू पशुपालन से महिलाएं ना सिर्फ अपनी जिंदगी संवार रही है बल्कि,महिला सशक्तीकरण की मिसाल भी कायम कर रही है।
डॉ.एस.जहीरुद्दीन उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला सुकमा के द्वारा बताया गया की अब महिलाएं डेयरीपालन कर दूध की बिक्री से आय जुटाकर आत्म निर्भर बनेगी योजना को धरातल पर लाने की प्रकिया शुरू हो गयी है!
इसी कड़ी मे ग्राम कांजीपानी गौठान मे स्थानीय रिद्धि,धनबाई तथा मुंडी माता महिला स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को छत्तीसगढ़ राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना के तहत तीन समूहों को पशुपालन के संबंध मे तथा डेयरी पालन का सात दिवसीय प्रशिक्षण दे कर तीन ईकाई ( प्रति ईकाई दो दुधारू गाय ) तीन डॉक्टरों की क्रय समिति टीम के माध्यम से हितग्राहियों के द्वारा पशुओं का दुग्ध उत्पादन को देख कर दुधारू गायों का चयन किया गया,चयनित पशुओं का गठित डॉक्टरों की टीम के द्वारा स्वास्थ परीक्षण कर हितग्राहियों को प्रदाय कर योजना का लाभ दिया गया!
उपसंचालक,पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा कहा गया की वर्ष 2021-22 मे पांच लक्ष्य प्राप्त हुए है जिनका प्रकरण तैयार कर हितग्राहियों की सूची जिला पंचायत जिला-सुकमा के सामान्य सभा एवं कृषि स्थायी समिति की बैठक मे अनुमोदन की कार्यवाही पश्चात चयनित हितग्राहियों को लाभ दे कर शत-प्रतिशत पूर्ति किया गया!
लाभान्वित महिला स्व-सहायता समूहों के हितग्राहियों द्वारा छत्तीसगढ़ शासन,जिला प्रशासन एवं पशुधन विकास विभाग का आभार व्यक्त किया गया!
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.