बैगा साल्हेवारा निवासी पुनुराम यादव पति पत्नी आकाशीय बिजली गिरने से घायल हुये थे उपचार के दौरान पूनू राम की मौत ।
बैगा साल्हेवारा निवासी पुनुराम यादव पति पत्नी आकाशीय बिजली गिरने से घायल हुये थे उपचार के दौरान पूनू राम की मौत ।
सी एन आई न्यूज साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट ।
संवाददाता साल्हेवारा - 30 सिंतबर को आकाशीय बिजली गिरने से बैगा साल्हेवारा के पति पत्नी घायल हुये थे ।
जिंन्हे तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से साल्हेवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गये थे । बिजली गिरने से पुनुराम के बाये पेट ज्यादा जल जाने से छुईखदान रिफर किया गया था ।दोनों पति पत्नी का ईलाज छुईखदान शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था जहा आज 3 बजे के करीब मौत हो गयी है ।
जिसकी सूचना साल्हेवारा पुलिस को छुईखदान से दी गई साल्हेवारा पुलिस बैगा साल्हेवारा में उनके परिजनों को दिया गया है पुनु राम की पत्नी की हालात अभी भी गंभीर बनी हुई है जिसकी उपचार जारी है पुसूराम के परिजन मिली जानकारी के अनुसार अकलकुंआ में किसी परिवार की कार्यक्रम में ब्यस्त है जो मृतक पूसु राम यादव के मृत शरीर को लाने कुछ देर के बाद जाने की जानकारी दिये हैं ।
प्राकृतिक आपदा के कारण पति पत्नी आकाशीय बिजली गिरने से घायल एवं मृत हो गये है ।जो एक गरीब परिवार गाय चराकर पेट पाल रहे थे जिनके ऊपर दुख का पहाड़ टुट गया है ।शासन प्रशासन को ध्यान देते हुये मृतक एवं घायल परिवार को तत्काल मदद करने की जरुरत आन पड़ी है ।
समाचार लिखे जाने तक इतना ही जानकारी मिल पायी है ।परिवार डैड बाडी लायेगे तो कल दाह संस्कार अंतिम या्त्रा निकलेगी ।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.