बिलासपुर सुरेंद्र विक्की मिश्रा की रिपोर्ट
बेलगहना -शिक्षक अनुसाशन भूले तो स्कूल की क्या होगी दशा
शिक्षकों के विवाद व कक्षा में निरंतर अनुपस्थित रहने का मामला गरमाया, कभी जिले में स्कूल का नाम हुआ करता था आज केवल विवादों के लिए जाना जाता है यह स्कूल।
बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलगहना में शिक्षकों व प्राचार्य के बीच की लड़ाई का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि प्रभारी प्राचार्य व शिक्षक के बीच निरंतर मनमुटाव बना हुआ है यह तब से हो रहा है जब प्रभारी प्राचार्य ने प्रभार सम्भाला है। बताया जा रहा है कि कुछ शिक्षकों को यह बात रास नहीं आई तब से अब तक इन सभी के शीत युद्ध का खामियाजा केवल और केवल स्कूल के छात्र भोग रहे हैं। रसायन, भौतिकी व अंग्रेजी के टीचर लगातार कक्षा से नदारद रहते हैं। वहीं इन टीचरों द्वारा प्रभारी प्राचार्य के साथ अभद्र गाली गलौच का मामला भी सामने आया है। आपसी समझौते के लिए रखी गई शाला प्रबंधन समिति के बैठक में भी इन टीचरों के रवैये को देखते हुए इन्हें अन्यत्र स्थानांतरित करने निर्णय लिया गया है।
छात्रों से समिति द्वारा पूछताछ में पता चला है कि कक्षा 11वी में रसायन व भौतिकी की पढ़ाई आज तक शुरू नहीं हुई है। उक्त विषय के शिक्षकों द्वारा पढ़ाने से मना किया गया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.