डौंडीलोहारा मे गांव के महिला कमांडो को शासन की योजनाओं की दी गई जानकारी।
डौंडीलोहारा:- आज दिनांक 16 अक्टूबर को डौंडीलोहारा में महिला कमांडो का मीटिंग रखा गया जिसमें कई गांव से आय महिला कमांडो की टीम को शमशाद बेगम ने कई योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया l यह महिला कमांडो अपने अपने गांव में रात्रि 9:00 बजे से देर रात तक लाठी टॉर्च और सिटी लेकर गलियों और मोहल्लों में पेट्रोलिंग करती हैं अगर कहीं शराबी मिल जाए तो उन्हें समझाने का प्रयास करती है समझाने पर भी अगर शराबी ना माने तो सरपंच को लेकर पुलिस तक की मदद लेकर उसको सुधारने का प्रयास किया जाता हैl
महिला कमांडो का नेतृत्व करने वाली
शमशाद बेगम ने कहा हमने सोचा कि कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने में हमारी भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है और इसलिए हम महामारी से लड़ने के लिए जिला प्रशासन के साथ काम करने लगे जिसमें से 400 गांव में 12, 500 महिला कमांडो सक्रिय है उन्होंने कहा कि वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने के अलावा वे जिला प्रशासन के के माध्यम से गरीबों और जरूरतमंद लोगों को चावल और नगदी प्रदान करने में मदद किए थे
आज डौंडीलोहारा मैं आसपास के गांव के महिला कमांडो का मीटिंग रख कर शासन की कई योजनाओं के बारे में बताया गया और उस पर काम करने की कई योजनाएं से जुड़ने की सलाह दी शमशाद बेगम ने इन महिला कमांडो को छोटे-छोटे रोजगार के बारे में जानकारी दिया
इन महिला कमांडो के हौसले को देखकर जिले की महिला के अन्य ग्राम रेंगड़ब्री पुनरकसा खैरकट्टा अजपुरी भंवरमरा नेताम टोला क सही सिरपुर बगईकोन्हा उरेटा एवं डौंडीलोहारा के समस्त महिला कमांडो उपस्थित थे ।
सी एन आई न्यूज़ के लिए डौंडीलोहारा से इस्लाम खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.