उन्नत कृषक अल्दु राम ठाकरे एम ए की पढ़ाई करने के बाद कृषि एवं खेतों के मेड़ पर बांस सागौन हजारों पेड़ लगाये जो अब कटाई के लिये अनुमति चाह रहे है ।
साल्हेवारा - आज हम आपको एक ऐसे कृषक से मिलाने जा रहे है ।जो पहले बहुत ही ज्यादा गरीब परिवार से थे ।
नाम है अल्दु राम ठाकरे पिता श्री जुगुल राम ठाकरे ग्राम रामपुर जिनका जन्म सन 1945 में हुआ उस जमाने में स्कुल प्रायमरी तक रामपुर में था माध्यमिक शाला छुईखदान हाईस्कुल राजनांदगांव बी ए एम ए की शिक्षा रायपुर सन 1967-68 में पास किये ।
इतनी गरीबी में पढ़ाई करने के बाद भी नौकरी को तव्वजो नहीं दिये गांव में किराना की दुकान संचालित करते रहे ।उनके बड़े भाई श्री बल्दु राम जी खेती बाड़ी का काम के साथ लगातार तीन बार सरपंच भी रहे ।
सन 1992 के करीब श्री बल्दु राम जी का आकस्मिक निधन हो गया तब से श्री अल्दु राम ठाकरे जी किराना ब्यपार को छोड़कर खेती में ध्यान दिये जिसका ये परिणाम रहा कि उन्नत कृषक बनकर खेतों में हजारों पेड़ बांस सागौन आम बेल संतरा खम्हार की पेंड़ लगा डाले ।
अल्दुराम ठाकरे जी 77 वर्ष के है जो सुबह 4 बजे से प्रतिदिन 8किलोमीटर पैदल मार्च करते है सुबह आठ बजे से अपने खेतो की ओर ही रहतें है गाय बछड़ो के लिये चारा की ब्यवस्था भी खेते के मेड़ो से ही करते है ।
आज भी उनका जीवन इतने उम्र पर कभी नही थकते दिन रात मेंहनत और लगन के साथ कृषि के क्षेत्र में लगे रहते है ।
अल्दु राम ठाकरे जी कहतें है खेत के मेड़ो पर लगाया सागौन बांस अब बहुत बड़ गये है जो सुख भी रहे है जो खेत को नुकसाश भी पहुँचा रहे कभी अप्रिय घटना भी हो सकती है जिसकी कटाई के लिये शासन से अनुमति चाह रहे है ।
संबंधित फारेस्ट व राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी को एक बार स्थल निरीक्षण करने के लिये आना चाहिये ।अल्दु राम ठाकरे जी शासन की मार्गदर्शन में उन सागौन एवं बांस को कटाई करवाना चाहतें है । उन्हें की निर्धारित रेट पर बेंचकर वर्षो की मेंहनत कमाई का पारिवारिक पर सदुपयोग करना चाहतें है ।
ऐसे उन्नत कृषक को शासन प्रशासन प्रोत्साहित करें तो और कृषकों को प्रेरणा मिलेंगी जिससे अन्य कृषक भी लाभावंतित होगें
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.