CNI ब्रेकिंग न्यूज़...वन परिक्षेत्र बेलगहना मे जंगली सुवर का शिकार करने वाले 4 युवक गिरफ्तार…
बिलासपुर से सुरेंद्र विक्की मिश्रा
बेलगहना :वन परिक्षेत्र बेलगहना के उमरिया ग्राम पंचायत के जंगलों में ग्रामीणों द्वारा शिकार का खेल जारी है।घने जंगलों के बीच बसे गांव उमरिया में विगत दिनों बिजली के तार से जाल बनाकर जंगली सुवर के शिकार में शामिल 4 लोगों का पीओआर काटा गया।जिनकी गिरफ्तारी आज सुबह में हुई।
गिरफ्तार 4 आरोपियों के नाम….
नरेंद्र सिंह बैगा पिता चैनसिंह उम्र 19वर्ष ग्राम उमरिया। राजकुमार बैगा पिता रायसिंह उम्र 26 वर्ष ग्राम उमरिया। सोनसाय पिता कुंवर सिंह बैगा उम्र 18 वर्ष ग्राम उमरिया। बुधरु पिता इतवारी उम्र 48 वर्ष जाति बैगा ग्राम उमरिया।
इस मामले में 9 अक्टूबर को एक आरोपी के खिलाफ पीओआर काटा गया जिसके बाद कार्यवाही में लगातार हो रहे विलंब से कार्यवाही पर सवाल उठने लगा था।सूत्रों के अनुसार मामला डीएफओ तक पहुंचने पर डीएफओ ने एसडीओ को जाँच के निर्देश दिए और तुरंत कार्यवाही का आदेश दिया।आज 9 दिन बाद 18 अक्टूबर को 4 आरोपियों की गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया गया।ऐसे हुआ मामले का खुलासा
सुवर के शिकार मामले का खुलासा 112 पुलिस सहायता पर आए कॉल से हुआ।आरोपी ने शराब के नशे में ग्रामीण से विवाद होने पर कहा अभी जंगली सुवर मारकर आया हूँ तुझे भी मार दूंगा।तब भयभीत ग्रामीण ने 112 पर फोन कर घटना की सूचना दी,जिस पर मौके पर पहुंचे 112 की टीम ने आरोपी को जंगली सुवर के मांस, पूंछ व खुर के साथ हथियार भी बरामद किया
पुलिस ने मामला शिकार का होने पर वन विभाग को सौंप दिया।आरोपी नरेंद्र से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने पूरी घटना बताई कि कैसे उन्होंने शाम को जाल बिछाकर उसमें करंट दौड़ाया और सुबह देखा कि जंगली सुवर मृत पड़ा है।चारों युवकों ने वहीं सुवर को काटकर मटन का बंटवारा कर लिया और घर आ गए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.