*कोनचरा स्कूल बाल मेला में बच्चों ने सजाई दुकानें
रिपोर्टर बैजनाथ पटेल बेलगहना
शासकीय माध्यमिक/प्राथमिक विद्यालय कोनचरा में आज बच्चों में स्वावलंबन की भावना विकसित करने के लिए बाल मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कोनचरा संकुल प्राचार्य पैकरा सर एवं जनपद पंचायत कोटा के सभापति कन्हैया लाल गंधर्व एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद चक्रधारी एवं उपस्थित सदस्यों के द्वारा मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया किया।
बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ अपनी दुकानें सजाते हुए सामानों की बिक्री की। बच्चों ने भेलपूरी, चाट, गुपचुप, दही बड़ा, समोसा, आलूचाप, चाउमीन, चना चटपटी समेत अन्य खाद्य सामग्री के साथ साथ फलों और सब्जियों की दुकानें लगाई। अभिभावकों ने हर स्टॉल में जाकर बच्चों से खरीददारी कर उनका उत्साहवर्धन किया।
संकुल प्राचार्य राकेश पैकरा ने जापान, चीन जैसे देशों का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां हर बच्चा बड़े से लेकर छोटा कार्य करता है। जिससे उनमें स्वावलंबन विकसित होता है। यहां भी बच्चे जब आत्मनिर्भर बनेंगे तो देश आगे बढ़ेगा। जनपद सभा कोटा के सभापति कन्हैया लाल गंधर्व ने कहा छोटे-छोटे कार्यों से ही बच्चों में बड़े कार्य के प्रति जिम्मेदारी विकसित की जा सकती है, साथ ही कार्यक्रम की सराहना किया। विद्यालय के माध्यमिक/प्राथमिक प्रधान पाठक हरिश्चंद्र सिंगरौल व दिलेश धृतलहरे ने बताया कि बच्चों में स्वावलंबन की भावना विकसित करने के लिए हर साल ऐसे आयोजन किए जाते हैं।
कार्यक्रम में विद्यालयीन शिक्षक संजय पैकरा, पुष्पेन्द्र तिवारी, बलराम पैकरा, श्रीमती सुनीता विश्वास हाई स्कूल से व्याख्याता रामाशंकर कश्यप के साथ शाला प्रबंधन समिति एवं पालक समिति ने विशेष योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.