आयुक्त ने कहा कि वैश्विक महामारी से बचने के लिए वैक्सीनेशन सबसे मजबूत सुरक्षा कवच है...
दुर्ग 13 दिसंबर 2021/ जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए महापौर धीरज बाकलीवाल,कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे एव आयुक्त हरेश मंडावी द्वारा महाअभियान तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए व्यापक टेस्टिंग के साथ ही वैक्सीनेशन भी बेहद जरूरी है। महा अभियान 15 दिसंबर को आयोजित होगा।
इसके लिए नगर पालिक निगम सीमान्तर्गत विभिन्न केंद्र बनाये जाएंगे। डोर डू डोर पहुँचकर घर घर मे दस्तक देकर प्रत्येक व्यक्तियों को टीका लगाकर लक्ष्य पूर्ण किया जाएगा।
महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त हरेश मंडावी के द्वारा अपील है कि जिनका टीकाकरण नहीं हो पाया है, वे कोविड के जोखिम से बचने के लिए टीकाकरण करा लें।आयुक्त ने कोरोना संक्रमण की स्थिति की बैठक लेकर समीक्षा की।
आयुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने सार्वजनिक क्षेत्रों जैसे बाजारों में एवं वार्डो में मेडिकल मोबाइल टीम द्वारा भी लगातार टीकाकरण अभियान कार्य पहला ओर दूसरा डोज दिया जा रहा है।
निगमायुक्त ने कहा कि बाहर से आये व्यक्तियों का ट्रेसिंग बहुत जरूरी है और इसके बाद आइसोलेशन में रह रहे लोगों तक दवा पहुंचाना भी निगम द्वारा पहुचाया जा रहा है।
साथ ही पेशेंट के घर के बाहर स्टिकर आदि लगाने के कार्य की मानिटरिंग की जा रही है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.