जांजगीर चाँपा छत्तीसगढ़
सुन लो नौनिहालों की पुकार स्कूल भवन बनवा दो सरकार
शैक्षणिक जिला शक्ति के अंतर्गत चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक डभरा के ग्राम पंचायत गाड़ापाली का आश्रित ग्राम फलियामुंडा की शासकीय प्राथमिक शाला भवन जर्जर हो चुका है
हम आपको बता दें कि प्राथमिक शाला फलियामुंडा में कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव है
विद्यालय भवन का स्थिति दयनीय होने के कारण नौनिहालों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है नौनिहालों के लिए शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है शौचालय भी अति जर्जर हो चुका है
शासकीय प्राथमिक शाला फलियामुंडा में मध्याह भोजन संचालन के लिए किचन शेड नहीं है
छात्र-छात्राएं जर्जर स्कूल भवन में पढ़ाई करने को विवश हैं
प्राथमिक शाला भवन के जगह जगह दीवारों में दरारें पड़ चुकी है ऊपर का छत का प्लास्टर उखड़ कर नीचे गिर रहा है भवन के नीचे की फर्ज भी जगह-जगह दरारे उखड़ रही है
इस भवन में नौनिहाल डर डर कर पढ़ाई करते है गांव में लगातार शिक्षा की स्तर दिनों दिन गिर रहा है
आजादी के इतने वर्षों बाद भी ग्राम फलियामुंडा के नौनिहालों के लिए विद्यालय भवन के निर्माण नहीं कराया गया जबकि इस प्राथमिक विद्यालय में कुल 18 छात्र छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं और 2 शिक्षिकाएं पदस्थ है।
नए विद्यालय भवन नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं की दर्ज संख्या लगातार हर साल घट रही है
वही विद्यालय भवन की निर्माण सन 2007 एवं 2008 में किया गया था जबकि शाला भवन 6 सालों से जर्जर की स्थिति में है इसके बाद भी शासन प्रशासन सांसद व विधायक जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है
जबकि इस बारे में ग्राम पंचायत के द्वारा प्रस्ताव कर दस्तावेजों के साथ में भवन की स्वीकृति के लिए उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया जा चुका है जो कई वर्षों हो चुका है इसके बाद भी किसी प्रकार की कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इस संबंध में प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक रामस्वरूप भारद्वाज ने कहा कि शासकीय प्राथमिक शाला विद्यालय का भवन जर्जर है इस बारे में क्षेत्रीय विधायक एवं विभागीय उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत करा चुके हैं इसके बाद भी समस्याएं जस की तस बनी हुई है
प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ विधि विभाग के महामंत्री एवं वरिष्ठ हाईकोर्ट अधिवक्ता कमल किशोर पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की व्यवस्था सुधारने के लिए कदम उठा रही है विद्यालयों में शिक्षकों की कमी एवं स्कूल भवन निर्माण के लिए ध्यान दे रही है शासकीय प्राथमिक शाला फलियामुंडा के नए भवन स्वीकृति के लिए प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल एवं शिक्षा मंत्री से आग्रह कर नए भवन की निर्माण कि स्वीकृति दिलाने का प्रयास किया जाएगा
01 बाइट , भूमिका सिदार छात्रा कक्षा पांचवी
02 बाइट, करन सिदार छात्र कक्षा पांचवी
03 बाइट, नरेंद्र कुमार भारद्वाज शिक्षक
04 बाइट, रामस्वरूप भारद्वाज प्रधान पाठक
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.