जकाँछ युवा शहर अध्यक्ष बिलाल सोलिन खान ने की कार्यकारणी घोषित-शमसुल आलम
राजनांदगांव :- जकाँछ सुप्रीमो रेणु जोगी जी, विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह जी , प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जी, युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू जी , व राजनांदगांव शहर जिलाअध्यक्ष शमसुल आलम के निद्रेशनुसार युवा शहर जिलाअध्यक्ष बिलाल सोलिन खान ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की है।
जिसमे पंकज निर्मलकर व जीतू यदु शहर उपाध्यक्ष , शहर महासचिव क्रमशः आसिफ खान ,रेहान खान, रोहित कोचरे , व बादल यदु और शहर सचिव क्रमशः शिवम यदु ,एलिस साहू,सदफ गोरी व विनय अग्रवाल को नियुक्त किया गया है। जकाँछ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जी ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है ।
साथ ही साथ राजनांदगांव जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने श्री राम अस्पताल पर पुनः निशाना साधते हुए कहा है कि पुरे शहर की जनता के माध्यम से विशेष रूप से शिकायत श्री राम अस्पताल के लिए की गई है तथा जोगी कांग्रेस से आवाज उठाने की मांग जनता ने की है जिस पर शमसुल ने कहा है कि नियमित ढंग से जोगी कांग्रेस कॉलेक्टोरेट के सामने श्री राम अस्पताल के खिलाफ जल्द ही अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करेगी साथ ही साथ सभी अस्पतालों को चेतावनी दी है कि गरीबो को लूटना बन्द करें सभी प्रायवेट अस्पताल।
CNI News राजनाँदगांव से ब्यूरो रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.