पार्षद उपचुनाव 2:00 बजे तक आएगा नतीजाl
पार्षद उपचुनाव में कांग्रेस से शेख असलम, भाजपा के राजेश रजक और निर्दलीय उम्मीदवार के लिए मोहम्मद इदरीश चुनाव मैदान में है| मतगणना दो टेबल पर होगी जिसमें प्रत्येक टेबिल की मतगणना के लिए तीन तीन कर्मचारी रहेंगे| चुनाव बैलेट पेपर से कराए गए हैं इसका नतीजा दोपहर 2:00 बजे तक आने की संभावना|
पार्षद उपचुनाव में कुल 52.38 फ़ीसदी मतदान हुआ है इनमें 53. 65 पुरुष और 51. 14 फ़ीसदी महिला मतदाता है| कुल 7107 मतदाताओं में से 3723 मत पड़े हैं| टोटल 8 गुटों में से 3 बूथ ऐसे हैं जिसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा है जिसमें 2386 बूथ शामिल है। कांग्रेस जहां से गफ्फार के नाम और उनकी छवि से जीत की उम्मीद कर रही है की उम्मीद कर रही है वहीं भाजपा सरकार कांग्रेस की कमियों को गिना कर जीत का दावा कर रही है। सुबह 9:00 बजे से होने वाली मतगणना में टोटल चार राउंड होंगे और प्रत्येक राउंड में 2 पेटियां खुलेंगे। के नतीजे दोपहर 2:00 बजे तक आने की संभावना रहेगी।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.