राजनांदगांव रेवाड़ीह वार्ड में महापौर ने किया 22 लाख के विकास कार्यों का भुमिपूजन।
राजनांदगांव :- शीतला मन्दिर तालाब सौंदर्यीकरण, रोड एवं नाली का होगा निर्माण-गामेन्द्र नेताम
रेवाडीह वार्ड क्रमांक 22 राजनांदगांव में नगर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख जी के मुख्य आतिथ्य एवं निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता जी के अध्यक्षता में करीब 22 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया ।
वार्ड पार्षद एवं कनिष्ठ सभापति नगर पालिक निगम गामेन्द्र नेताम जी के मांग पर महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख जी ने वार्ड विकास हेतु राशि स्वीकृत की है।पार्षद गामेन्द्र नेताम जी ने बताया कि आज महापौर जी द्वारा जो भूमिपूजन किया गया जिसमें शीतला मन्दिर तालाब सौंदर्यीकरण राशि 11.18 लाख, शीतला मन्दिर पहुंच मार्ग हेतु रोड निर्माण राशि 6.60 लाख,एवं वार्ड में नाली निर्माण हेतु 3.39 लाख की राशि स्वीकृत है।
इस भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता,चेयरमैन श्री मधुकर बंजारी, संतोष पिल्ले, भागचंद साहू,पार्षद प्रतिनिधि सचिन टूरहाटे,कमलेश साहू, शहर कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष जितेन्द्र कौशिक,वार्ड अध्यक्षउमेश चौहान, ईशर बैगा, श्याम दास पटेल, अनिल कौशिक, आदिवासी समाज अध्यक्ष विजय ठाकुर, दयालु उइके,उत्तर ब्लाक संयुक्त महामंत्री डॉ मनीष बैस, मोनु राजपूत, शत्रुहन अरकरा, भगवान दास यादव, भुवन यादव, संजू कोमरे, संजू मंडावी, संजय मंडावी,तेजराम अरकरा, नंदू नेताम,सेवा दल यंग ब्रिगेड वार्ड अध्यक्ष टीकेश यादव, अमित यादव, राम उइके,बरसन नेताम,मन्थीर अरकरा, योगेश्वर अरकरा,निगम अभियंता दीपक अग्रवाल,अभियंता अशोक देवांगन संहित वार्ड वासियों की उपस्थिति रही। उक्त जानकारी वार्ड अध्यक्ष उमेश राजपूत ने दी।
CNI Newsराजनांदगांव से ब्यूरो रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.