Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, December 25, 2021

आज के लिए राशिफल 25 दिसंबर 2021 शनिवार

  


आज के लिए राशिफल 25 दिसंबर 2021 शनिवार

मेष

25-12-2021


 ज़िन्दगी की बेहतरीन चीज़ों को शिद्दत से महसूस करने के लिए अपने दिल-दिमाग़ के दरवाज़े खोलें। चिंता को छोड़ना इसकी ओर पहला क़दम है। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। दफ़्तर में बेवजह टांग खींचने वाले आपको ग़ुस्सा दिला सकते हैं। 



भाग्यशाली दिशा : दक्षिण


भाग्यशाली संख्या : 5


भाग्यशाली रंग : लाल रंग 



 

---------------------------------------


वृष 

25-12-2021


 सबकुछ बहुत अच्छा चलेगा। आपके ज्यादातर काम भी आसानी से और शांति से निपट जाएंगे। दोस्तों की मदद से आनंद और मनोरंजन के मौके मिल सकते हैं। अधिकारियों या बुजुर्गों के साथ उपयोगी विचार-विमर्श हो सकता है। किसी नए तरीके से कोशिश करने पर अटका हुआकाम बन सकता है। कामकाज बढ़ाने के लिए बहुत अच्छा दिन है। आपका पराक्रम भी बढ़ सकता है। इनकम सामान्य रहेगी। आपकी कोशिश सफल रहेगी। किए गए कामों का पूरा फायदा आपको मिल सकता है। 



भाग्यशाली दिशा : पूर्व


भाग्यशाली संख्या : 4


भाग्यशाली रंग : पीला रंग 



 

---------------------------------------


मिथुन 

25-12-2021


 आप परिजन और मित्रों के साथ आनंदपूर्वक समय बिताएंगे। उद्योग में निवेश करेंगे तो वो काफी फायदेमंद साबित होगा। बीमार व्यक्ति की तबीयत में सुधार होने से राहत का अनुभव होगा। किसी मित्र का आगमन हो सकता है। पुश्तैनी जायदाद मिलने की संभावना है। आप खुद भी प्रॉपर्टी खरीदने का विचार बना सकते हैं। घरेलू मामले में कुछ हद तक परेशानियां रह सकती हैं। धार्मिक यात्रा का आयोजन होगा। बड़ों का आशीर्वाद लें, आपको सभी काम में सफलता मिलेगी। 



भाग्यशाली दिशा : उत्तर


भाग्यशाली संख्या : 2


भाग्यशाली रंग : भूरा रंग 



 

---------------------------------------


कर्क 

25-12-2021


 आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। किसी पुराने दोस्त से मिलने आप उसके घर जा सकते हैं। आपको शहर से बाहर यात्रा करने से बचना चाहिए। काम की अधिकता होने के कारण आपको थकान महसूस हो सकती है। बच्चों के साथ टाइम स्पेंड कर सकते हैं। आप ऐसे लोगों से जुड़ने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको कुछ सीखने को मिल सकता है। मंदिर में सुबह-शाम घी के दीपक जलाएं, आप स्वस्थ महसूस करेंगे। 



भाग्यशाली दिशा : पश्चिम


भाग्यशाली संख्या : 9


भाग्यशाली रंग : नारंगी रंग 



 

---------------------------------------


सिंह 

25-12-2021


 आज आपको कई दिक़्क़तों और मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है, जिस वजह से आप झुंझलाहट और बेचैनी महसूस करेंगे। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। उस रिश्तेदार को देखने जाएं, जिसकी तबीयत काफ़ी समय से ख़राब है। एकतरफ़ा प्यार आपको निराश कर सकता है। अगर आप विदेशों में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आज का दिन अच्छा है। छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे। वैवाहिक जीवन के ख़राब क्षणों का चरम आज आपको देखने को मिल सकता है। 



भाग्यशाली दिशा : उत्तर पूर्व


भाग्यशाली संख्या : 8


भाग्यशाली रंग : पीला रंग 



 

---------------------------------------


कन्या

25-12-2021


 आज कुछ अलग या नया करने की इच्छा आपके मन में रहेगी। आपको अपने प्रेमी से सहयोग मिल सकता है। अपनी सोच और व्यवहार सकारात्मक रखेंगे, तो ज्यादातर चीजों के नतीजे अपने आप सकारात्मक हो सकते हैं। करियर में आ रही रुकावटें आज दूर हो सकती है। बिजनेस और नौकरी में फायदे के नए और अनपेक्षित मौके आज आपको मिल सकते हैं। ज्यादा मेहनत करके थोड़ा धन लाभ भी हो सकता है। सुबह उठकर धरती माँ को छूकर प्रणाम करें, आपका दिन शुभ रहेगा। 



भाग्यशाली दिशा : पूर्व


भाग्यशाली संख्या : 4


भाग्यशाली रंग : गुलाबी रंग 



 

---------------------------------------


तुला 

25-12-2021


 आज व्यापार के क्षेत्र में आपको अपार लाभ होगा। भौतिक ऐश्वर्य के साधनों में बढ़ोतरी होगी। किसी भी कार्य की शुरुआत करने से पहले भगवान शनिदेव का आशीर्वाद लेना ना भूलें जीवन में आपको सफलता अवश्य मिलेगी। वर्तमान परिस्थितियों से खुश व संतुष्ट रहेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। नौकरी में साथी कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा। प्रतिस्पर्धियों और शत्रुओं की चाल निष्फल जाएगी। शिवलिंग पर नारियल अर्पित करें, धन संबंधी परेशानी खत्म होगी। 



भाग्यशाली दिशा : दक्षिण


भाग्यशाली संख्या : 6


भाग्यशाली रंग : सफ़ेद रंग 



 

---------------------------------------


वृश्चिक 

25-12-2021


 आज आप एनर्जी से भरपूर रहेंगे। आपको अपनी मेहनत का परिणाम मिल सकता है। आपको किसी कार्य में अपनों की मदद मिल सकती है। आप जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। आपके रिश्ते मजबूत होंगे। इस राशि के जो लोग वकील हैं, आज उन्हें किसी बड़े केस में जीत हासिल हो सकती है। मंदिर में चंदन का टुकड़ा दान करें, आपकी मेहनत रंग लायेगी। शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी।  



भाग्यशाली दिशा : उत्तर


भाग्यशाली संख्या : 5


भाग्यशाली रंग : भूरा रंग 



 

---------------------------------------


धनु 

25-12-2021


 बेकार के ख़यालों में अपनी ऊर्जा बर्बाद न करें, बल्कि इसे सही दिशा में लगाएं। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। बच्चों के साथ समय बिताना ख़ास होगा। घटती घरेलू ज़िम्मेदारी और रुपये-पैसे को लेकर वाद-विवाद के चलते आपके वैवाहिक जीवन में खटास पैदा हो सकती है। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में आलोचनाओं का शिकार हो सकते हैं। अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं। अगर आप अपने जीवनसाथी को लंबे समय तक कोई सरप्राइज़ नहीं देते हैं, तो आप परेशानियों को न्यौता दे रहे हैं। कुत्ते को रोटी खिलाएं, सबके साथ आपके संबंध बेहतर होंगे। 



भाग्यशाली दिशा : पश्चिम


भाग्यशाली संख्या : 4


भाग्यशाली रंग : बैंगनी रंग 



 

---------------------------------------


मकर 

25-12-2021


 किसी एक व्यक्ति के साथ चली आ रही समस्या का समाधान हो सकता है। प्रेमी या जीवनसाथी कोई फरमाइश भी रख सकता है। जिसे आपको पूरा करना होगा। ज्यादा सक्रिय होकर आप कुछ नए काम भी पूरे कर लेंगे। आगे की रूपरेखा बनानी शुरू कर दें। आज ऐसे खासकामों की योजना बनाएं जो आपके कार्यक्षेत्र से जुड़े हुए हो। अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। बिजनेस में नए कॉन्टैक्ट बनेंगे। अपने गुरु को कुछ गिफ्ट करें, जीवन में सभी लोगों का सहयोग मिलता रहेगा। 



भाग्यशाली दिशा : पश्चिम


भाग्यशाली संख्या : 9


भाग्यशाली रंग : हरा रंग 



 

---------------------------------------


कुंभ 

25-12-2021


 कुंभ राशि आज पारिवारिक मामलों में संभलकर रहें। रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है। आपको मानसिक संतोष मिलेगा। कहीं बाहर आप अपने दोस्तों के साथ वक़्त का भरपूर लुत्फ़ उठा सकते हैं। संतान पक्ष से अच्छी खबर मिल सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में आज आपको सफलता मिलेगी। आज आपकी कोई राज की बात भी उजागर होने की संभावना है। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। हनुमान मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करें, लाभ के अवसर मिलेंगे। 



भाग्यशाली दिशा : दक्षिण


भाग्यशाली संख्या : 1


भाग्यशाली रंग : पीला रंग 



 

---------------------------------------


मीन 

25-12-2021


 आज प्रभावशाली लोगों से मुलाकात की संभावना है। आप कार्य स्थल पर खूब मेहनत करेंगे। आपको अपनी उपलब्धियों पर गर्व महसूस होगा। इस राशि के मनोरंजन उद्योग से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन फायदा दे सकता है। आपको नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जिन्हें आप अच्छी तरह से निभा पायेंगे। कई दिनों से पेंडिंग काम आज पूरा हो जायेगा। अपने मस्तक पर चंदन का तिलक लगाएं, सफलता आपके कदम चूमेगी। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा।



भाग्यशाली दिशा : दक्षिण पश्चिम


भाग्यशाली संख्या : 2


भाग्यशाली रंग : सफ़ेद रंग 



 

---------------------------------------


No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad