ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज का आयोजन,,51 छात्रों ने दिखाई रुचि,,कन्या शाला में हुआ अयोजन,, साइंस हमारी जरूरत है----श्याम पाल ताम्रकार
खैरागढ /छुईखदान,,,साइन्स हमारी जरूरत बन गया है ,हमे आज के दौर में साइंस के बगैर अपनी जरूरतों को पूरा करना अकल्पनीय हो गया है, 90 प्रतिशत पालक अपने बच्चोँ को साइंस पढ़ने की सलाह देते हैं,,उक्त कथन गंडई नगर पंचायत के अध्यक्ष श्याम पाल ताम्रकार ने कही, श्री ताम्रकार ने आगे कहा कि आज के दौर में विज्ञान के सहारे लोग चंद्रमा तक पहुंच गए है,, ज्ञात हो कि श्री ताम्रकार को आयोजन के बारे में पता चला तो वे छात्रो के क्विज को देखने कन्या हाई स्कुल छुईखदान पहुच गए,, ,,,विज्ञान क्विज का आयोजन ब्लॉक स्तरीय,,
विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का अयोजन किया गया जिसमें ब्लॉक स्तर 21 स्कूल के 51 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया,,जिसमे छात्रों को स्कूल अनुसार प्रश्न दिए गए थे,,आयोजित कार्यक्रम में डॉ, रश्मि खरे,रविंद्र चावड़ा प्राचार्या श्रीमति भारती रजक संकुल समन्यवक दयाल बंजारे तथा शिक्षक स्टाफ उपस्थित थे,, हाई स्कुल स्टार पर प्रथम स्थान भूमि जंघेल को मिला,,संडि हाई स्कूल के डोमार वर्मा द्वितीय एवं हाई स्कुल ढाबा तृतीय स्थान पर रहे,,हायर सेकेंडरी स्तर पर प्रथम स्थान चंदन कुमार द्वितीय झुरानदी के ताकेश्वरी गंडई रही,,
14 दिसंबर को आयोजित प्रतियोगिता में छात्रों का आत्म्विश्वास देखते ही बन रहा था कन्या शाला की प्रचार्या श्रीमति भारती रजक ने छात्रोँ को संबोधित करते हुए कहा कि शासन स्तर पर छात्रों को तराशने के लिए नित नए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है सभी छात्रों को इसमें भाग लेना चाहिए जिससे बच्चों के भविष्य को निखारने में सहयोग मिलता है ,, ज्ञात हो कि क्विज का आयोजन सुबह 11 से लेकर दोपहर 12 बजे तक था,
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.