नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
कोरबा/बांगो/सेंट्रल न्यूज़ इंडिया – बांगो थाना अनतर्गत तेन्दु भांति निवासी कमलेश आयाम पिता आनंद सिंह ने एक नाबालिक का अपहरण कर लगातार बलात्कार करता रहा जिसकी शिकायत नाबालिक के पिता ने बांगो थाना में दर्ज कराइ थी |थाना प्रभारी राजेश पटेल ने नाबालिक अपहृता को आरोपी कौलेश उर्फ कमलेश आयाम के कब्जे से ग्राम राखी जोबा थाना साजा जिला बेमेतरा से दस्तयाब कर लाया गया ।
पूछताछ पर अपहृता अपहृता ने बताया कि आरोपी कौलेश द्वारा शादी करूंगा कहकर बहला फुसला कर रायपुर , बेमेतरा में रखकर कई बार शारीरिक संबंध स्थापित किया है ।प्रकरण में धारा 366,376 भा द वि एवम 4,6 पॉक्सो एक्ट जोड़ा गया है । आरोपी कौलेश उर्फ कमलेश आयाम पिता आनंद सिंह 29 वर्ष साकीन तेंदूभांठा चौकी जटगा थाना कटघोरा जिला कोरबा को आज दिनांक 30-11-2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बांगो निरीक्षक राजेश पटेल , सायबर सेल प्रभारी कृष्णा साहू , आरक्षक भरत यादव , आरक्षक अनिल पोर्ते , आरक्षक नीलेंद्र सिंह , सायबर सेल के आरक्षक रवि चौबे का महत्वपूर्ण भूमिका रहा है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.