करगीरोड-छत्तीसगढ़ी लोक साहित्य कला एवं युवा महोत्सव सम्पन्न, कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक हुए सम्मानित
रिपोर्टर बैजनाथ पटेल बेलगहना
खेल युवा कल्याण विभाग के आदेशानुसार आयोजित विकास खण्ड स्तरीय छत्तीसगढ़ी लोक साहित्य कला एवं युवा महोत्सव नगर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्याशाला कोटा में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टी आर भारद्वाज के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में आये हुए सभी सम्माननीय अतिथियों को संबोधित करते हुए विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय टांडे द्वारा आयोजित कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि इस दौरान कुल 24 विधाओं में प्रतिभागियों द्वारा कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी कला का प्रदर्शन किया है। जिनके उत्कृष्ट प्रदर्शनों के आकलन करने के लिए निर्णायक दल का गठन किया गया है। कार्यक्रम के दौरान सम्मानीय अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया। विभिन्न 24 विधाओं में क्रमशः गायन, वादन, कबड्डी, तात्कालिक भाषण, नृत्य, व्यंजन, फुगड़ी, फैंसी ड्रेस, चित्रकला आदि में विजेता बने एकल व टीम के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मोमेंटो कार्यक्रम के दौरान आये अतिथियों द्वारा दिया गया। विकास खण्ड स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमृता प्रदीप कौशिक द्वारा सफल आयोजन के लिये शुभकामनाएं दी गई। जनपद पंचायत अध्यक्ष मनोहर राज द्वारा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के लोक साहित्य कला सहित खेल को सहेजने पर जोर दिया गया। साथ ही कहा कि
खेल प्रतियोगिता आयोजन होने से इच्छुक खिलाड़ी को एक बेहतर मंच मिलता है। कार्यक्रम के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना काल में अपनी जान को जोखिम में डालकर बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के महत्वाकांक्षी योजना "पढ़ई तुंहर दुआर" में राज्य स्तर पर पोर्टल के वेबपेज में हमारे नायक के रूप में स्थान पाए शिक्षक क्रमशः श्रीमती संध्या जायसवाल सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कोटा अकादमिक सपोर्ट व मॉनिटरिंग बेहतर क्रियान्वयन हेतु, संजय रजक कोंचरा को हेल्प वीडियो बनाकर राज्यभर के शिक्षकों को मदद करना ऑनलाइन प्रशिक्षण देना, फोन से टेक्निकल सपोर्ट, छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला द्वारा लिखे पुस्तक "महामारी लेकिन पढ़ना लिखना जारी" में सफलता की कहानी में स्थान मिलने सहित राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित पुस्तक 75 Digital Transformation stories में छत्तीसगढ़ से स्थान मिलने पर सम्मानित किया गया। इसी तरह से जिला में सर्वाधिक नियमित ऑनलाइन क्लास लेने सहित राज्य स्तरीय ऑनलाइन क्लास हेतु सुशील कुमार पटेल मिट्ठू नवागांव जो ऑग्मेंटेड रियल्टी वीडियो के माध्यम से पढ़ाई , बलदाऊ सिंह श्याम तिलकडीह मोहल्ला क्लास रोजगारमूलक शिक्षा हेतु साथ ही राज्यपाल के लिये प्रतावित, मनोज यादव रतनपुर स्टोरिविवर पर स्थानीय भाषा में अनुवाद, श्रीमती मीरा रजक झिंगटपुर मोहल्ला क्लास, रोजगारमूलक शिक्षा व खिलौना निर्माण, श्रीमती वर्षा यादव खैरा मोहल्ला क्लास, पुष्पेन्द्र तिवारी कोनचरा मोहल्ला क्लास वर्कशीट, श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय डोंगरीपारा मोहल्ला क्लास प्रिंटरिच वातावरण निर्माण, श्रीमती श्वेता तिवारी बेलगहना मोहल्ला क्लास वर्कशीट सहित काशीराम साहू बेलगहना अकादमिक सपोर्ट हेतु सभी को प्रमाण पत्र सहित मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में सुमंत जायसवाल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कोटा, बैकुण्ठनाथ जायसवाल, विकास सिंह ठाकुर, रवि मिश्रा, श्रीमती सोना विमल गुप्ता, श्रीमती रामेश्वरी रजक, श्रीमती लीना सम्पत ठाकुर, अनिरुद्ध गुप्ता, रामनारायण तिवारी, दुर्गेश साहू, हेमंत क्रांति, हीरालाल देवांगन तहसीलदार कोटा, मनोज वैद्य प्राचार्य अमने जिनके द्वारा पूरे कार्यक्रम को डिजाइन किया गया, श्रीमती ममता सिंह, श्रीमती आभा जैन, श्रीमती सीमा पाण्डेय , श्रीमती ममता मिश्रा, राजेन्द्र जगत, रामायण सिंह पोर्ते, शिवशंकर नामदेव, विष्णु प्रसाद वर्मा, प्रमोद धीवर, रमेश सिंह, कुमारी खोमेश्वरी साहू, श्रीमती भुनेश्वरी साहू, भुपेशचंद्र पाण्डेय, अरविंद पाण्डेय, हुकुमचंद पटेल, सोहन सिंह ठाकुर, योगेश वैष्णव, अनिल नामदेव, मनोज श्रीवास , अजीत गेरा आदि उपस्थित रहे। विकास खण्ड के सभी शिक्षकों का सराहनीय सहयोग रहा।
श्रीमती आशा दत्ता प्राचार्य कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला कोटा द्वारा आभार व्यक्त किया गया। साथ ही विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त अधिकारी ,कर्मचारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग देने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किये।
कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी असगर खान द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.