रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुरः.शा. पू. माध्यमिक शाला सिलदहा,विक़ासखण्ड कोटा, जिला- बिलासपुर छत्तीसगढ़ में शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत सिलदहा के सभी मोहल्ले जिसमें ,सिलदहापारा,डिपरापारा, कन्हारपारा,एवं बघर्रापारा, में पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक शिवकुमार छत्रवाणी के सफल नेतृत्व में एवं सरपंच पुरूषोतम बिरको, उपसरपंच बिरसवा बिरको, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्षा श्रीमति भूनेश्वरी श्यामले,पंच सरज़ू बाई, बिजेंद्र भारद्वाज, रोज़गार सहायक चन्द्रशेखर श्यामले ,सचिव प्रदीप कर्कवाल रसोईया सुनीता बिरको , सूरजौटिन बाई बिरको,सफ़ाई कर्मचारी करुणा श्यामले शिक्षक राजेन्द्रकुमार गंधर्व,
रियाज़ख़ान,हरीशकुमार जायसवाल,की उपस्थिति में पूर्व मा. शाला सिलदहा , प्रा. शाला सिलदहा एवं प्रा.शाला कालहमार के छात्र छात्राओं का सामूहिक रूप से कोविड टीकाकरण जागरूकता महाअभियान रैली का आयोजन कर ग्राम में चप्पा- चप्पा २ कि. मी. की दूरी तय कर भ्रमण कर जागरूकता महारैली में टीकाकरण का संदेश दिया गया जागरूकता रैली के दौरान काल्हामार के माताचौरा पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम के ग्रामीणजन बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें प्रधानपाठक शिवकुमार छत्रवाणी कोरोना टीकाकरण विषय पर विस्तार से चर्चा कर जनमानस को अभिभूत किया। इसी कड़ी में सरपंच बिरको पंचगण शिक्षक एवं जनप्रतिनिधियो ने कोरोना टीकाकरण के सम्बंध में जन जागरण पैदा किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.