स्मार्ट क्लास बैगा जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में डिजिटल शिक्षा देने फुलवारीपारा स्कूल में शुरू हुआ
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
करगीरोड न्यूज़- बैगा जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में डिजिटल शिक्षा देने फुलवारीपारा स्कूल में शुरू हुआ स्मार्ट क्लास
विकास खण्ड मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर वनग्राम क्षेत्र जो साधनविहीन है, जहां पर बैगा जनजाति समूह के बच्चे पढ़ने आते हैं। उन्हें डिजिटल शिक्षा देने के उद्देश्य से शासकीय प्राथमिक शाला फुलवारीपारा के प्रधान पाठक विजय गुप्ता ने स्वयं के राशि से दो स्मार्ट टी.व्ही. सहित इन्वर्टर क्रय किया। जिसका शुभारम्भ विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय टांडे द्वारा किया गया। शिक्षक गुप्ता ने बच्चों निर्बाध रूप से स्मार्ट क्लास का लाभ मिलता रहे। इसका ध्यान रखते हुए विद्युत आपूर्ति के इन्वर्टर की भी व्यवस्था किया है, ताकि बच्चों नियमित रूप से लाभ ले सके।
स्मार्ट क्लास की शुभारंभ के दौरान विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी टांडे ने कहा बच्चों के हित में यह उल्लेखनीय पहल है , बच्चे पुस्तकीय ज्ञान के अलावा अब डिजिटल शिक्षा आसानी से पा सकेंगे। नवीन शिक्षा को ग्रहण करने में यह कारगर साबित होगा। बच्चों के बेहतर शिक्षा पर फोकस करते हुए प्रधान पाठक गुप्ता को शुभकामनाएं दिए। इस अवसर संस्था प्रमुख ने बताया कि इस संस्था में पढ़ने वाले सभी बच्चों के लिये फर्नीचर की सुविधा जिला स्थित रवि कोचिंग क्लास से प्राप्त हुआ है, जिससे बच्चों को एक अलग वातावरण मिल सका है।
शुभारम्भ के अवसर पर संकुल शाला प्राचार्य अजीत कुजूर शासकीय हाईस्कूल बहेरामुड़ा, संकुल समन्वयक संतोष यादव, प्रदीप चांडक, कुलदीप कुमार गुप्ता सहित संजय रजक उपस्थित रहे। शुभारम्भ उपरान्त विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कई शालाओं क्रमशः लंहगाभाठा, लूफा, सोढाकला, उपका, नंगोई, कसाईबहरा सहित सोनपुरी का औचक निरीक्षण भी किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.