नित्या फाउंडेशन की आज प्रथम बैठक में फाउंडेशन की कार्यकारिणी की घोषणा की गई और पहले कार्यक्रम वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया गया। : विकास जैन
दल्लीराजहरा :- दल्ली राजहरा नित्या फाउंडेशन की प्रथम बैठक दिनांक 20/12/2021 को दिन सोमवार को दोपहर 2 बजे किया गया,जिसमें मुख्य रूप से नित्या फाउंडेशन के अध्यक्ष विकास जैन मित्तल ने आज सभी की एक सामूहिक बैठक लिया,जहाँ इस बैठक में नित्या फाउंडेशन कार्यकारिणी की विकास जैन मित्तल ने घोषणा की और दल्लीराजहरा के मुक्तीधाम मे दिनांक:-21/12/2021,दिन:- मंगलवार को 27 पौधे लगाने का निर्णय लिया।
कार्यकरणी सदस्यो की सुची निम्न है:-
अध्यक्ष:-विकास जैन मित्तल,उपाध्यक्ष:-चंद्रकांत चोपड़े,शिल्पा साहू,दामेश साहू,महामंत्री:-हितेश कुमार,सचिव:-पल्लवी मरकाम,मीडिया प्रभारी:-प्रदीप सहारे ,अनिल जमुरिया,सह-मीडिया प्रभारी:-शेखर करायत,कृषांत कुमार,पशु चिकित्सक प्रमुख:-शुभांगी,शिक्षा प्रमुख:-नेहा,कार्यकारिणी सदस्य:-साक्षी मरकाम , प्रणीता नरेटी , खमेश्वरी चंद्रवंशी ,टीषा,शिखा,अविनाश रामटेके,शेख अमान,अमन रामटेके,सागर गनीर , सुजीत गुप्ता , परमेश्वर देवदास इन सभी को फाउंडेशन के पदाधिकारी नियुक्त किया गया।
साथ ही नित्या फाउंडेशन के अध्यक्ष विकास जैन मित्तल ने नित्या फ़ाउंडेशन को पुरे छत्तीसगढ़ मे हर जगह फ़ैलाने की बात की और साथ ही सभी लोगो को सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित करने की भी बात कही और साथ ही उन्होने आगमी कार्यक्रम की भी सुचना दी।नित्या फ़ाउंडेशन के महामंत्री हितेश कुमार ने भी सभी फाउंडेशन के पदाधिकारीयो एवं सभी मनोनीत सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की आने वाले समय मे हम सब एक जुट हो कर इस नित्या फाउंडेशन को मिल कर आगे बढ़ाएंगे साथ ही निःस्वार्थ भाव से और तन मन धन से कार्यं करेगे उन्होने पुनः सभी नित्या फाउंडेशन के सभी सदस्यों व पदाधिकारीयो को बधाई दी एवँ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
CNI News दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.