रामपुर नवगठित सोसाइटी में धान खरीदी प्रारंभ करते संचालक मंडल सदस्य एवं जनप्रतिधि गण
सी एन आई न्यूज साल्हेवारा रामपुर से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट ।
साल्हेवारा - 1 दिसम्बर से धान खरीदी सभी सोसाइटीयों में प्रारंभ की गई है इसी कड़ी में रामपुर नवगठित सोसाइटी में संचालक मंडल सदस्य अध्यक्ष महोदय एवं कांग्रेस पार्टी जोगी कांग्रेस बी जे पी के क्षेत्रिय नेताओं व सोसाइटी के प्रबंधक कर्मचारी साल्हेवारा थाना के थाना प्रभारी टेकाम सर सहित किसानों की धान कों नाप तौल करते हुये पूजा पाठ कर शुभारंभ किये ।
रामपुर सोसाइटी में सैकड़ो किसानों की धान का टोकन जारी किया गया है सुचारू रुप से संचालन करने सोसाइटी के प्रबंधक संजय वर्मा को सभी प्रतिनिधियों संबंधित नोडल अधिकारी ग्राम सेवक धुर्वे पटवारी विजय चौरे थाना प्रभारी ने शांती पुर्ण धान खरीदी करने सुझाव दिया गया ।
सरकार द्वारा किसानों को 75 प्रतिशत बोरा उपल्बध कराया जा रहा है जिसे हर हालात में किसानों को देने सभी अधिकारी कर्मचारी प्रतिनिधिमंडल ने किसानों के समक्ष हिदायत दिये ।किसी भी प्रकार की समस्यायों के लिये सोसाइटी समाधान करें ।
रामपुर सोसाइटी मध्यप्रदेश सीमा से लगे होने के कारण अवैध धान पर नियंत्रण करें किसी भी प्रकार से अवैध धान परिवहन पर तत्काल संबधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी को सूचना दे किसानों के साथ सदब्यवहार बनाये रखें समय सीमा पर कार्य संपादित करने निर्देश दिया गया अन्य प्रदेश से धान की खेप पकड़े जाने पर कलेक्टर महोदय के आदेश का पालन करते हूये कड़ी कार्यवाही किया जाय ।सभी किसानों को धैर्य पुर्वक अपनी धान बेचने समझाईस दिया गया धान खरीदी केन्द्र में उपस्थित संचालक मंडल अध्यक्ष महोदया कारण बाई चौरे संचालक मंडल सदस्य चन्द्रभूषण यदु महामंत्री जिला जोगी कांग्रेस विष्णु ठाकरे संचालक मंडल भाजपा पारस ठाकरे महेन्द यादव कांग्रेस नेता शेर सिंह मेरावी परमात्मा दास मानिकपुरी संतोष सेन रामपुर प्रभारी अध्यक्ष देव लाल मंडावी मेनेजर थाना प्रभारी टेकाम साहब साल्हेवारा एवं बड़ी संख्या किसान उपस्थित रहें ।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.