बालोद जिला युवा कांग्रेस द्वारा जिले के समस्त खरीदी केंद्रों के बाहर युवा कांग्रेस का सहायता केंद्र :- प्रशांत बोकड़े
मोर किसान मोर अभिमान
दल्लीराजहरा :- बालोद जिला युवा कांग्रेस द्वारा जिले के समस्त खरीदी केंद्रों के बाहर युवा कांग्रेस का सहायता केंद्र :- प्रशांत बोकड़े,जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस, बालोद।
बालोद जिला युवा कांग्रेस द्वारा समस्त सथियो को सूचित किया जाता है कि हमारे अन्नदाताओं की मदद के लिए युवा कांग्रेस जिले के समस्त धान खरीदी केंद्रों में हेल्प डेस्क लगा कर उनकी मदद करेगी, और राज्य सरकार की उपलब्धि एवम केंद्र सरकार द्वारा किसानो को नुकसान पहुचाने वाली योजना और केंद्र की नाकामी को किसानों तक पहुचायेगि,और युवा किसानों को खेतिहारी करने के नए तकनीक एवम उन्नत फसलों के बारे में प्रशिक्षित व्यक्तियों से जानकारी जन जन तक पहुचायेगी इसी के साथ युवा कांग्रेस युवा किसानों को युवा कांग्रेस में भी सदस्यता देगी।
CNI News दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.