धान खरीदी का हुआ शुभारंभ ,जाम पारा धान खरीदी केंद्र पहुंचे सरगुजा आईजी कोरिया कलेक्टर श्याम धावडे जिला सीईओ दुदावत।
बात करेंगे छत्तीसगढ़ की जहाँ आज दिनांक 1 दिसंबर से पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में धान खरीदी का शुभारंभ किया गया। इसी परिपेक्ष्य में कोरिया जिला के अंतर्गत आने वाला जामपारा सोसाइटी केंद्र पर कोरिया कलेक्टर श्याम धावडे के साथ सरगुजा आईजी अजय कुमार यादव और जिला सी ई ओ कुनाल दुदावत सोसाइटी केंद्र पर पहुंचकर रिबन काट कर साथ ही किसानों का मुंह मीठा करा कर तथा गमच्छा भेंट कर धान खरीदी का शुभारंभ किया।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में धान खरीदी को लेकर जहां शासन प्रशासन हर एक स्तर पर अपने आप को मजबूती के साथ खड़ा किया है ऐसे में 1 दिसंबर से धान खरीदी केंद्र पर किसानों और धान खरीद को लेकर पूरी तैयारियां पूरी हो चुकी है ऐसे में कोरिया जिला के जाम पारा धाम केंद्र पर प्रशासनिक अमला के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचकर गमछा श्रीफल से स्वागत करते हुए धान सोसाइटी केंद्र का शुभारंभ किया जहाँ बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
शासन-प्रशासन बारदाना को लेकर इस बार पूरी तैयारी करके धान खरीदी केंद्रों पर निरीक्षण और पूरी तैयारी के बीच धान खरीदी केंद्र का 1 दिसंबर से किसानों के धान की खरीदी की शुरुआत की गई है।
समिति प्रबंधक जामपारा प्रभाकर सिंह के द्वारा बताया गया इस साल भी शासन के द्वारा 75 परसेंट बारदाना शासन के द्वारा दी गई है एवं 25 परसेंट ग्रामीण किसानों के द्वारा भी बारदाना किया जाएगा शासन ने निर्धारित किया है।
*CNI न्यूज़ से साहिल अंसारी की रिपोर्ट*
*कोरिया, बैकुंठपुर छत्तीसगढ़*

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.