अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा - स्कूल आते जाते समय रास्ता रोककर नाबालिग से छेड़छाड़ करने एवं दुकान में अकेली बैठी लड़की को छेड़छाड़ करने के दो अलग-अलग मामलों में चंद्रपुर पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से दोनो आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये चंद्रपुर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर ने अरविन्द तिवारी को बताया कि पहले मामले में छह दिसंबर को प्रार्थिया थाना में उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि इस दिन सुबह नौ बजे वह अपने दुकान पर अकेली थी उसी समय नंदू यादव नाम का लड़का उसके दुकान में आकर तुमसे प्यार करता हूँ कहकर इसके हाथ बांह को पकड़ कर छेड़खानी कर रहा था और प्रार्थिया के चिल्लाने पर वहां से भाग गया।प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 138/21 धारा 354 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। इसी तरह दूसरे मामले में तेरह दिसंबर को नाबालिग प्रार्थिया अपने परिजनों के साथ थाना में उपस्थित होकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसके गांव का ही अजय चौहान के द्वारा इसे स्कूल आते जाते समय इसका रास्ता रोककर छेड़खानी करता है
तथा किसी को बताने पर मारने पीटने की धमकी देता है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना चंद्रपुर में अपराध क्रमांक 147 / 2021 धारा 354 , 354 (घ) , 341 , 506 भादवि 08 पास्को एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। इन दोनो मामलों की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत कुमार ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संजय महादेवा , अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चंद्रपुर बी० एस० खुटिया के द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिनके मार्गदर्शन में आरोपी अजय चौहान पिता रामदयाल चौहान चौहान (उम्र 19 वर्ष) थाना चंद्रपुर एवं पहले मामले में आरोपी नन्दू यादव उर्फ नन्द गोपाल यादव पिता भरत गोपाल यादव (उम्र 21 वर्ष) थाना चन्द्रपुर जिला जांजगीर चांपा ( छ.ग.) दोनो आरोपियों को चंद्रपुर पुलिस ने आज चौदह दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से दोनो आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व में किया गया , जिसमें प्रधान आरक्षक सालिकराम , आरक्षक राजेन्द्र वारेन , सैनिक मनताज कंवर का विशेष योगदान रहा है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.