डोंगरगांव अनुविभागीय अधिकारी दंडाधिकारी राजस्य डोंगरगांव सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के संबंध
में बाबत् उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है विकासखंड छाेरिया ग्राम पंचायत अलीवारा से पूर्व में ग्राम पंचायत अलीवारा मैं विभिन्न योजनाओ के तहत निर्माण कार्य स्वीकृत हुई है जो आज पर्यंत तक प्रारंभ करने के बाद भी लगभग 2 वर्षों से कार्य प्रारंभ नहीं किया है जैसे स्वास्थ्य भारत मिशन के तहत समुदायक स्वी.3.50 लाख रुपए इसमें कार्य पहदति के लाने बाद शेष राशि दूसरे मत मैं खर्च कर दिया है
जो पर्यन्त तक कार्य नहीं कर पाये है वर्तमान मैं ग्राम पंचायत में महिला भवन शमशान घाट रोड निर्माण आदि कार्य पर वित्तिय अनियमित है तथा सरपंच पति के द्वारा शराब पीकर सचिव एवं पंचों के साथ दुर्व्यवहार जिसके लिए गांव के ग्राम सभा मैं एक बार दंडित भी हो चुका है इस स्थिति को देखते हुए आलीवारा ग्राम पंचायत के समस्त पंच सर्व सहमति से निर्णय लेते हुए सरपंच श्रीमती मुनिता सोनवानी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लेने हेतु निर्णय लिया गया है।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.