धान खरीदी के पहले दिन सरकार की बारदाना नीति का जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर के द्वारा किए विरोध का दिखा असर , प्रशासन ने कहा किसानों से नहीं लिया जाएगा बारदाना
गुण्डरदेही भानूराम साहू: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नए विपणन वर्ष में प्रारंभ किए गए धान खरीदी के पहले दिन ही सरकार की बारदाना नीति का जमकर विरोध होने लगा धान खरीदी के लिए 25 फीसदी बारदाना किसानों से लेने के बेतुके आदेश का आज गुण्डरदेही क्षेत्र के रजोली धान खरीदी केंद्र में खरीदी के पहले दिन ही जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर के नेतृत्व में किसानों ने विरोध किया और एक स्वर में कहा कि 25 प्रतिशत बारदाना किसान नहीं देंगे।
धान खरीदी प्रारंभ होने के पूर्व ही जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने शासन की बारदाना नीति का कड़ा विरोध करते हुए कहा था कि दाना दाना खरीदने की बात कहने वाली सरकार बारदाना नहीं खरीद पा रही है उन्होंने किसानों से अपना बारदाना नहीं देने का आग्रह भी किया है ।
इसका व्यापक असर आज से शुरू हुए धान खरीदी में भी देखने को मिला जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर के नेतृत्व में उनके विरोध के चलते आनन फानन में डिप्टी कलेक्टर श्री प्रधान को धान खरीदी केंद्र रजोली जाना पड़ा विरोध के बाद डिप्टी कलेक्टर श्री प्रधान ने किसानों को आश्वस्त किया कि किसानों से एक भी बारदाना नहीं लिया जाएगा विपणन संघ और समिति मिलकर किसानों के लिए पूरे 100 फीसदी बारदाना की व्यवस्था करेगी डिप्टी कलेक्टर के आश्वासन के बाद सुचारू रूप से धान खरीदी भी प्रारंभ हुई।
इस दौरान प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर देवनारायण सिन्हा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति रजोली बुधारू साहू तामेश्वर साहू बिसाहू चंद्राकर उदेय ठाकुर ताम्रध्वज चंद्राकर ताम्रध्वज साहू तामेश्वरी साहू समिति प्रबंधक जगदले, सरपंच ओम ठाकुर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.