नवनिर्वाचित पार्षदों से कहा कि हाईकमान का निर्देश सर्वपरि...
प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज रिसाली नगर निगम क्षेत्र के नवनिर्वाचित पार्षदों की बैठक ली, पांच 5 निर्दलीय पार्षदों ने काँग्रेस में प्रवेश किया
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि रिसाली की जनता ने काँग्रेस पार्टी पर मुहर लगाई हैं। यहाँ की जनता ने काँग्रेस की सरकार द्वारा क्षेत्र में किये गए विकास कार्यों को देखा हैं।
इसलिए उन्होंने काँग्रेस पार्टी पर भरोसा किया हैं। उन्होंने नवनिर्वाचित पार्षदों से कहा कि हाईकमान का निर्देश सर्वपरि होता हैं,इस बात का हमेशा ख्याल रखें। और जनता के हित में सदैव समर्पित भाव से काम करें।
कांग्रेस प्रवेश करने वाले पार्षद
1) वार्ड 2- से टीकम साहू
2) वार्ड 6- से शिला नारखेड़े
3) वार्ड 20-से चंद्रप्रकाश कुमार
4) वार्ड 33- से परमेश्वर कुमार
5) वार्ड 34- से डोमन लाल बारले
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव,प्रदेश महामंत्री जितेंद्र साहू,रिसाली नगर निगम चुनाव प्रभारी बृजमोहन सिंह, सुदेश देशमुख,पूर्व जिला अध्यक्ष हेमन्त बंजारे,
राकेश मिश्रा, रामकली यादव, हर्ष साहू, ओम प्रकाश साहू, केशव बंटी हरमुख, अमित जैन, संतोष देशमुख सहित सभी नवनिर्वाचित पार्षद एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र के कांग्रेसजन उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.