सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिवारों
को 15-15 हजार रुपये की सहायता राशि मंजूर
बालाघाट।जिले के विभिन्न स्थानों पर विगत दिनों घटित सड़क दुर्घटनाओं में दो व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने पर कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने राज्य शासन के सामाजिक सुरक्षा कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत उनके वारिसों को पृथक-पृथक 15515 हजार रुपये की सहायता राशि मंजूर की है।
बिरसा तहसील के ग्राम अचानकपुर के निवासी ओमप्रकाश पंचेश्वर की 27 फरवरी 2021 को ग्राम कचनारी में मोटर सायकल क्रमांक सीजी-08-एपी-0239 से हुई दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण उसकी वारिस माता श्रीमती कमला बाई को 15 हजार रुपये की सहायता राशि मंजूर की गई है। इसी प्रकार ग्राम भंडारपुर के निवासी रमेश मेश्राम की 31 अक्टूबर 2020 को मलाजखंड बंजारी मंदिर के पास मोटर सायकल क्रमांक एमपी-50-एमटी-0758 से हुई दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण उसकी वारिस पत्नी श्रीमती इन्द्राबाई को 15 हजार रुपये की सहायता राशि मंजूर की गई है।
कलेक्ट्रेट की वित्त शाखा के प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे कोषालय में देयक प्रस्तुत कर श्रीमती कमला बाई एवं श्रीमती इन्द्रा बाई के बैंक खाते में ई-पेमेंट से शीघ्र 15 -15 हजार रुपये की राशि जमा करायें।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.