राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
15 जनवरी तक जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश
बालाघाट।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में जिले में भी 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का 25 जनवरी 2022 को आयोजन किया जाना है । इस परिप्रेक्ष्य में महाविद्यालयीन स्तर के विद्यार्थियों की निबंध प्रतियोगिता आयोजन के लिए जिला स्तर पर 03 सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया है ।
समिति के नोडल अधिकारी प्राचार्य शास.जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट और सदस्य प्राचार्य शास. कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय बालाघाट, प्राचार्य शास. पॉलिटेक्नीक महाविद्यालय बालाघाट को बनाया गया है । चयन समिति जिले के समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयीन विद्यार्थियों की निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करेगी । निबंध “मतदान की अनिवार्यता” विषय पर अनुमानित अधिकतम 2000 शब्द में लिखना होगा । प्रतियोगिता दो चरणों में होगी । प्रथम चरण में महाविद्यालयीन विद्यार्थियों की जिला स्तर पर तथा द्वितीय चरण में जिले द्वारा चयनित प्रविष्टियों में से राज्य स्तर पर होगी ।
जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 15 जनवरी 2022 तक करना होगा । जिला स्तर पर आयोजित महाविद्यालयीन छात्रों द्वारा निबंध लिखकर उसकी हस्ताक्षरित प्रति बंद लिफाफे में कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बालाघाट में 15 जनवरी तक जमा करना होगा । जिला स्तर पर प्राप्त सभी प्रविष्टियों में से तीन प्रविष्टियों का चयन प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय क्रम में जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जावेगा एवं चयनित छात्रों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के 25 जनवरी 2022 के जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार प्रदान किया जावेगा ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.