डोंगरगांव लापरवाही से फैल रहा कोरोना
सहकारी बैंक में पैसे के लिए बेकाबू भीड़ किया जा रहा नियमों का उल्लंघन।
डोंगरगांव : प्रदेश व जिला प्रशासन इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में लगा है परंतु इसके ठीक विपरीत जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कोरोना को रोकने के बजाय फैलाने में मुस्तैद दिखाई दे रहा है बैक परिषद में हालात यह है कि 60 से अधिक गांव के कृषक अपनी कड़ी मेहनत की कमाई को निकालने आ रहे है जबकी इसके पहले 60 फीसदी किसानों के पास एटीएम नही है
क्या कहते है ग्राहक
शुक्रवार को बैंक में राशि अहरण के लिए पहुंचे ग्राहको को चेहरे पर आक्रोश की स्थिति साफ दिखाई दे रही थी ग्रहकों ने बताया कि वे अभी सुबह से पहुच गए थे परन्तु तीन बजे तक उनका नंबर नही आया है इस करण ग्राहको में भारी आक्रोश है।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.