खैरागढ़ उपचुनाव हेतु जोगी कांग्रेस के युवा नेता लक्की नेताम ने ठोंकी दावेदारी
खैरागढ़ - खैरागढ़ विधायक स्व.देवव्रत सिंह जी के निधन के बाद खैरागढ़ उपचुनाव के लिए जोगी कांग्रेस के युवा लोकसभा सचिव लक्की नेताम ने दावेदारी पेश की है।जोगी कांग्रेस के नेताओ का पार्टी सुप्रीमो डॉ.रेणु जोगी व जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी से मुलाकात का दौर शुरू हो गया है।बता दें कि खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के छुईखदान ब्लॉक के ग्राम खपरी निवासी मंगल नेताम के सुपुत्र लक्की नेताम ने जोगी कांग्रेस से दावेदारी कर दी है।कुछ दिनों पूर्व ही लक्की नेताम ने जोगी कांग्रेस के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य व खैरागढ़ विधान सभा प्रभारी नवीन अग्रवाल एवम् अजीत जोगी युवा मोर्चा के लोकसभा अध्यक्ष अमर गोस्वामी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर दावेदारी पेश की है। युवा नेतृत्व के धनी लक्की नेताम वर्तमान में अजीत जोगी युवा मोर्चा राजनांदगांव के लोकसभा सचिव है ।और स्व.विधायक देवव्रत सिंह के खास चहेते रहे है जानकारी के मुताबिक लक्की नेताम की माता जी ग्राम पंचायत खपरी से 10 वर्षों तक सरपंच रह चुकी है।सामान्य सीट आदिवासी का चुनाव में परचम लहराना अपने आप में एक अलग पहचान बनाने जैसी बात है।और युवाओं में लक्की नेताम का पूरे विधानसभा में अच्छी पकड़ भी है।लक्की नेताम का कहना है कि खैरागढ़ विधानसभा में लगभग 30 हजार से अधिक आदिवासी वोटर है
यहां जीत और हार का फैसला आदिवासी समाज से होता है।लक्की नेताम ने बताया कि आदिवासी समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों का भी बहुत समर्थन मिल रहा है।
बूथ प्रभारी रहते हुए अच्छे वोटो से दिलाई थी जीत
लंबे समय से राजनीति में जुड़े लक्की नेताम के पिता जी मंगल नेताम को पिछले विधानसभा चुनाव में साल्हेवारा क्षेत्र का कमान मिला था जहां इन्होंने जोगी कांग्रेस के निर्देशन में अच्छे वोटो से जीत दिलाने में सफलता हासिल की है। यही कारण है कि जोगी कांग्रेस के विधायक स्व. देवव्रत सिंह लक्की नेताम के परिवार को अपना परिवार मानते थे।लक्की नेताम के समर्थको ने विधानसभा उपचुनाव में टिकट देने के लिए जोगी कांग्रेस के सुप्रीमो एवम् प्रदेश अध्यक्ष से निवेदन किया है।अब देखना यह है कि आखिर जोगी कांग्रेस टिकट किसे देती है।
सीएनआई खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.