अर्जुन्दा पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी 30 पौवा गोवा शराब के साथ गुरेदा के एक यवक को पकड़ा भेजा जेल
गुण्डरदेही । मामला थाना अर्जुंदा क्षेत्र का है दिनांक शनिवार 12 मार्च को एक व्यक्ति तहसील कार्यालय अर्जुदा के पास मोटर सायकल में अधिक मात्रा में शराब रखकर बिक्री कर रहा है कि सूचना पर गवाह के साथ नया तहसील कार्यालय अर्जुदा के पास पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जहां एक व्यक्ति मोटर सायकल में अधिक मात्रा में शराब रखकर बिक्री कर रहा था। जिसे घेराबंदी कर पकड़े। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम कोमल सिंह देवांगन पिता स्व० नीलकंठ देवांगन उम्र 57 वर्ष सा० गुरेदा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद का रहने वाला बताया जिनके कब्जे से अवैध शराब बिक्री हेतु रखे एक सफेद मटमैला रंग के थैला अन्दर 30 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब प्रत्येक पौवा सीलबंद हालत में प्रत्येक पौवा मे 180 एम.एल. कुल जुमला 5.400 बल्क लीटर प्रत्येक पौवा कीमती 120 रूपये जुमला कीमती 3600 रूपये व बिक्री रकम 300 रूपये कुल जुमला रकम 3900 /- रूपये एवं मोटर सायकल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर क्रमांक CG07LK 3449 कीमती 30,000 रूपये मिला, जिसके संबंध में आरोपी कोमल सिंह देवांगन को धारा 91 जा.फौ. का लिखित नोटिस तामिल किया जो शराब बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज नहीं होना लिखकर दिये है। आरोपी कोमल सिंह देवांगन पिता स्व० नीलकंठ देवांगन उम्र 57 वर्ष सा० गुरेदा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद के द्वारा अवैध रूप से शराब का बिक्री करते पाया जाना उक्त कृत्य धारा 34 (2).59 (क) आब एक्ट का घटित करना पाये जाने से उपरोक्त लिखे शराबों को मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहों के समक्ष जप्ती किया एंव जप्ती में से 04 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब को परीक्षण हेतु अलग कर जप्त शराब को पृथक पृथक शीलबंद किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाए जाने से दिनांक 12.03.2022 के 10.30 बजे गिरफ्तार कर सुचना परिजन को दी गई, मामला अजमानतीय जुर्म होने से न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.