मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय मरवाही और तहसील कार्यालय सकोला का किया शुभारंभ
राजस्व कार्यालयों के विस्तार से आम जनता और शासन प्रशासन के बीच की दूरी होगी कम, लोगों को मिलेगा लाभगौरेला पेंड्रा मरवाही, 31 मार्च 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने रायपुर निवास कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नवीन अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय मरवाही और नवीन तहसील कार्यालय सकोला का शुभारंभ किया।
नवगठित जिले गौरेला पेंड्रा मरवाही में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मरवाही और तहसील कार्यालय सकोला शुरू होने से जनता और
शासन प्रशासन के बीच की दूरी कम होगी
और लोगों को राजस्व से संबंधित प्रकरणों के निराकरण में लाभ मिलेगा।
नवीन तहसील सकोला में कुल ग्रामों की संख्या 34 और ग्राम पंचायत की संख्या 25 है। कुल मकबूजा रकबा 10470.832 हेक्टेयर, गैर मकबूजा रकबा 15271.241 हेक्टेयर, कुल राजस्व क्षेत्रफल 25742.073 हेक्टेयर, कुल खातेदारों की संख्या 27003, कुल जनसंख्या ( 2011 की जनगणना के अनुसार) 42626, पटवारी हल्कों की संख्या 13, कोटवारों की संख्या 23, कुल पटलों की संख्या 22, कुल निजी भूमि का क्षेत्रफल 10470.832 हेक्टेयर और कुल शासकीय भूमि का क्षेत्रफल 15271.241 हेक्टेयर है। नवीन तहसील सकोला उप स्वास्थ्य केंद्र 8, हाई स्कूल 4 और पेण्ड्रा एवं मरवाही जनपद पंचायत शामिल हैं।
इसी तरह नवीन अनुविभाग मरवाही में कुल ग्रामों की संख्या 80 और ग्राम पंचायत की संख्या 60 है। कुल मकबूजा रकबा 31613 हेक्टेयर, गैर मकबूजा रकबा 34246 हेक्टेयर, कुल राजस्व क्षेत्रफल 65859 हेक्टेयर, कुल खातेदारों की संख्या 57002, कुल जनसंख्या (2011 की जनगणना के अनुसार) 108722, पटवारी हल्कों की संख्या 31, कोटवारों की संख्या 68, कुल पटलों की संख्या 26, कुल निजी भूमि का क्षेत्रफल (हे. में.) 31613 एवं कुल शासकीय भूमि का क्षेत्रफल 34246 हेक्टेयर है। नवीन अनुविभाग मरवाही में हाई 9 स्कूल और जनपद पंचायत मरवाही शामिल है।
नव निर्मित तहसील कार्यालय भवन सकोला में आयोजित वर्चुल शुभारंभ समारोह में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल, वन मंडलाअधिकारी श्री दिनेश पटेल, राज्य युवा आयोग के सदस्य श्री उत्तम वासुदेव, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर श्याम,
जनपद पंचायत मरवाही के अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह मरावी, जनपद पंचायत गौरेला की अध्यक्ष सुश्री ममता पैकरा, जनपद पंचायत पेंड्रा की अध्यक्ष श्रीमती आशा बबलू मरावी, नगर पंचायत के पेण्ड्रा के अध्यक्ष श्री राकेश जालान, अपर कलेक्टर श्री बीसी एक्का, जिला पंचायत (डीआरडीए) के परियोजना निदेशक श्री आर के खूंटे,
कार्यपालन अभियंता पीडब्ल्यूडी श्री चारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवेंद्र पैकरा, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री पुष्पेंद्र शर्मा, सुश्री हितेश्वरी बाघे, श्रीमती इंदिरा मिश्रा, ग्राम पंचायत अकोला के सरपंच श्री बलदेव सिंह वाकरे सहित श्री मनोज गुप्ता, मनीष केसरी, जीवन सिंह राठौर, हरीश राय, नवल लहरे, गिरजा रानी पोटाम सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
सूरज यादव
CNI NEWS चैनल
ब्यूरो/संवाददाता
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही छ.ग.
9617435197






















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.