सीएनआई न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू की रिपोर्ट
बालोद।आज भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल बैठक आयोजित किया जिसमें यशवंत जैन, राकेश यादव प्रदेश मंत्री, शहिद खान प्रदेश महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा, सुरेन्द्र देशमुख प्रदेश कार्यसमिति पिछड़ा मोर्चा, पालक ठाकुर पूर्व मंडल अध्यक्ष, अमित चोपड़ा प्रदेश कार्यसमिति युवा मोर्चा,मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर,महामंत्री द्वय संतोष कौशिक, नरेन्द्र सोनवानी, लीला शर्मा महामंत्री जिला महिला मोर्चा,रमेश मालेकर,अंबिका यादव, सुनीता मनहर,हितेश्वरी कौशिक, रेखा निकोसे,राकेश बाफना,शशिकांत साहू, अश्वनी साहू, रामशरण देशमुख की उपस्थिति में विभिन्न समस्यों निराकरण हेतु प्रभारी मंत्री, कलेक्टर बालोद नाम ज्ञापन सौपा गया।जिन मांगो के लिए ज्ञापन सौंपा गया है उसमें बालोद नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत सभी निस्तारी तालाबो की साफ सफाई और खरखरा केनाल की सफाई की मांग की गई है और गुरुर एवं डौंडी विकासखंड के गांवों में हाथियों के दल द्वारा किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचा है उसकी मुवावजा की मांग और जिले के गन्ना उत्पादक किसानों को बकाया राशि देने की मांग की गई हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.