गत दिवस 7 अप्रैल दिन गुरुवार को दोपहर मे सिवनी कोतवाली नगर निरीक्षक श्री एम. ड़ी. नागोतीया जी ने बस स्टैंड मे बन रही सुरक्षात्मक दृष्टि कोण से अस्थाई पुलिस चोकी निर्माण कार्य के साथ सौंदर्यकरण कार्य के प्रति सुझाव सामजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप ने साझा किया जिससे नगर सौंदर्यकरण मे भी ये कार्य अहम भूमिका क निर्वाहन करेगा
साथ हि इस अवसर पर नगर निरीक्षक एम. ड़ी. नागोतीया ने कहा की मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय के पहल पर जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. के. मरावी एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पारुल शर्मा के मार्गदर्शन पर महिलाओ एवं बेटियों व जनसमस्याओं को देखते हेतु ये पुलिस चौकी क निर्माण कार्य जारी है जिसको लेकर नागरिको क सहयोग भी मिल रहा है और साथ हि इस स्थल पर सौंदर्यकरण मे नगर पालिका परिषद सिवनी क सहयोग प्राप्त हो रहा है
सीएन आई न्यूज सिवनी म.प्र.से छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.