बैहर बस स्टैंड का सार्वजनिक मुत्रालय को अन्यंत्र करने की मांग
(शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो)
बालाघाट।बैहर बस स्टैंड स्थित उचित मूल्य की दुकान के सामने बना सार्वजनिक मूत्रालय में लगी गंदगी का अंबार से लोगो का सांस लेना मुश्किल हो गया है।जहां आवारा पशुओं का डेरा लगा रहता है ।,यहां से नगर परिषद बैहर की दुरी मात्र 300 मीटर होगी, लेकिन परिषद को भी यहां की गंदगी शायद नही दिखाई देती।इसका उपयोग व्यापारियों के अलावा ,आम जनमानस भी करता है,और मिली जानकारी के अनुसार स्वच्छता अभियान के अंतर्गत अभी तक नगर परिषद बैहर द्वारा लाखों रुपए खर्च किए जा चुके हैं। आखिर से स्वच्छता अभियान के पैसे खर्च कहा हो रहे हैं,और खर्च भी हो रहे हैं कि नहीं,यह जांच का विषय है। वहीं अगर इसकी जांच शुरू की जाए तो,दुध का दुध,और पानी का पानी हो जायेगा।
वहीं दुसरी और व्यापारियों की मजबुरी है इस पेशाब घर का उपयोग करना, क्योंकि इसके अलावा ,आस पास और कहीं भी पेशाब घर नहीं है।और तो और इसी रास्ते से स्कूल जाने वाले लड़के लड़कियां भी स्कूल जाते है।वहीं बाजु में सरकारी राशन दुकान है, जहां महिलाये बड़ी संख्या में आती जाती रहती है।और इस मूत्राशय में आड़ के नाम पर ,फटा कटा हुआ ,हरा मेटिग लगा हुआ है। अनेकों बार महिलाओं को शर्मसार होना पड़ता है।और इसी रास्ते से नगर परिषद सी,एम,ओ और कर्मचारी आते जाते रहते हैं।उसके बाद भी अगर इस और बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है जो इनकी कर्त्तव्य निष्ठा और मक्कारी को दर्शाता है। क्या इसी को बैहर का विकास कहा जा सकता है। इससे पहले भी समाचार के माध्यम से इस और ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया गया था। परन्तु अधिकारी कर्मचारियों की निष्क्रियता के चलते किसी प्रकार की सार्थक पहल दिखाई नहीं दी। निश्चित रूप से ऐसे अधिकारियों कर्मचारियों पर कार्यवाही होनी चाहिए।और नगर परिषद बैहर से इनका स्थांतरण किया जाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.