मरवाही पुलिस प्रशासन के हाथ लगी बड़ी सफलता नशे के कारोबार पर पुलिस की लगातार कार्यवाही।
गाँजा तस्करी करने वालों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज।
15 किलो गाँजा, अपाचे मोटरसाइकिल 2 मोबाइल जप्त।
72 पाव गोवा अंग्रेजी शराब जप्त, दो प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार।
थाना मरवाही अपराध क्रमांक, धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट
थाना पेण्ड्रा :- अपराध क्रमांक, धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट
पेंड्रा। इन दिनों नशे के कारोबार पर पुलिस की लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसमें पुलिस ने गाँजा तस्करी करने वालों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए 15 किलो गाँजा, अपाचे मोटरसाइकिल 2 मोबाइल जप्त किया गया है। वहीं 72 पाव गोवा अंग्रेजी शराब को पुलिस ने जप्त करते हुए दो प्रकरण में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि गांजा एवं अवैध शराब बिक्री करने वालों पर लगातार नजर रख कर कार्यवाही की जाए।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगावकर के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मरवाही एवं साइबर सेल की टीम के द्वारा दिनांक 20/4/2022 कि रात्रि में आरोपी राज प्रजापति पिता मनफेर प्रजापति उम्र 23 साल निवासी बीड़ थाना जैतहरी से 15 किलो गाँजा सोल्ड मोटर साइकिल अपाचे, 2 मोबाइल जप्त किया जाकर नारकोटिक् एक्ट के तहत कार्यवाही उपरांत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इसी प्रकार मुखबिर सूचना पर थाना पेण्ड्रा की टीम द्वारा ग्राम धोबहर के रहने वाले अशोक सोनी उर्फ दुर्गा सोनी पिता श्यामलाल सोनी के कब्जे से मध्य प्रदेश की गोवा शराब बिक्री करने की सूचना पर 72 पाव गोवा अंग्रेजी शराब जप्त कर आरोपी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
वहीं इन पर पुलिस ने पहले मामले में पुलिस थाना मरवाही मे अपराध क्रमांक, धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। तो वहीं दूसरे मामले में थाना पेण्ड्रा अपराध क्रमांक, धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट पी के तहत कार्यवाही की है। साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री बंसल ने कहा है कि अवैध कार्य करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे लगातार उन पर कार्यवाही की जावेगी।
सूरज यादव
CENTRAL NEWS INDIA CHANNEL
ब्यूरो/संवाददाता
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही छ.ग.
9617435197


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.