साल्हेवारा पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, कोमल जंघेल के पक्ष में किया प्रचार
(शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो)
बिरसा/बालाघाट।मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से सटा छत्तीसगढ़ का ग्राम साल्हेवारा में पहुंच कर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बीजेपी प्रत्याशी कोमल जंघेल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया।
बता दे छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा के जनता कांग्रेस जोगी विधायक राजा देवव्रत सिंह के आकस्मिक निधन से खाली हुई सीट पर उपचुनाव हो रहा है जिसमे कांग्रेस और बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।दोनों पार्टियां पूरी ताकत लगाकर इस सीट को हथियाना चाहती है जिसका फैसला 12 अप्रैल को ईवीएम मशीन में लॉक होकर 16 अप्रैल को खुलकर सामने आएगा।इस सीट को अपने पाले में करने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जहां खैरागढ़-छुईखदान- गंडई तीनो को मिलाकर एक जिला व साल्हेवारा को पूर्ण तहसील बनाने का दांव खेला है तो बीजेपी ने चुनाव प्रचार के अंतिम पड़ाव पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभा साल्हेवारा मे कराकर इस सीट को अपने पक्ष में करने की कोशिश किया है जिसमे बीजेपी को अच्छा लाभ मिलने की उम्मीद है।
शिवराज को सुनने आये एमपी निवासियों ने बैहर को जिला बनाने की किया मांग
भारी मात्रा में अपने लाडले मुख्यमंत्री की झलक पाने के लिए मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के सालेटेकरी,कचनारी, दमोह,मज गांव,रघोली आदि ग्रामो से आये ग्रामीणों ने भूपेश बघेल की तर्ज पर बैहर को भी जिला बनाने की आवाज लगाकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से गुहार लगायी है।जो इस क्षेत्रीय लोगो के लिए नितांत आवश्यक है।साले टेकरी से बालाघाट मुख्यालय की दूरी 120 किमी है जिससे यहां के निवासियों को किसी कार्य हेतु मुख्यालय आने जाने में पूरा दिन लग जाता है और धन की बर्बादी होती है सो अलग।बैहर को जिला बनाने की मांग बहुत पुरानी है जिसको आने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से क्षेत्र की जनता अपेक्षा करती है कि बैहर को जिला बनाने की औपचारिक घोषणा करेंगे।
बहरहाल अपने चिरपरिचित अंदाज में एमपी के मामा शिवराजसिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ के साल्हेवारा में पहुंचकर भुपेश बघेल को जमकर निशाना बनाया जिससे सभा मे बैठी जनता ने खूब तालियां बजायी।इस सभा मे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, राजनांदगांव के सांसद संतोष पाण्डेय, बीजेपी उम्मीदवार कोमल जंघेल एमपी के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, बैहर विधानसभा के पूर्व विधायक भगत सिंह नेताम ने सभा को संबोधित कर बीजेपी उम्मीदवार कोमल जंघेल को जिताने की अपील किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.