छीरपानी ग्राउंड में दिनांक-15.05.2022 से 18.05.2022 तक जिले के नन्हें बालकों के द्वारा खेला जाएगा क्रिकेट का मैच।
जिलाधीश श्री रमेश कुमार शर्मा एवं पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा टॉस करा के मैच का किया गया शुभारंभ।
प्रथम मैच फोर्स अकैडमी चाइल्ड विंग एवं एंबीशन क्रिकेट अकैडमी कबीरधाम के बीच खेला गया।
फोर्स अकैडमी चाइल्ड विंग के नन्हे खिलाड़ियों ने मारी बाजी।
महज 5.3 बॉल में 84 रन बनाकर रहे विजेता।
कवर्धा से अनवर खान की रिपोर्ट
कवर्धा, (दिनांक 16.05.2022):-कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा जिले के 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों का भविष्य सवारने के उद्देश्य से फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग की शुरुआत की गई है। जिसमें शहर के अलग-अलग मोहल्ले के प्रतिभावान, सुविधा विहीन योग्य छोटे बच्चों को फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग में शामिल कर विभिन्न खेल कूद के माध्यम से बच्चों को आपसी भाईचारा एवं अनुशासित रहने की सिखलाई पुलिस के खिलाड़ी अधिकारी/जवानों के द्वारा छीरपानी ग्राउंड में दी जा रही है। उक्त नन्हे खिलाड़ियों के खेल के प्रति लगन को देख पुलिस कप्तान के द्वारा पूर्व में क्रिकेट मैच का आयोजन कराने का आश्वासन दिया गया था। जिसे पूरा करते हुए आज दिनांक-15.05.2022 से 18.05.2022 तक छीरपानी ग्राउंड में बचपन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर कबीरधाम जिले के जिलाधीश श्री रमेश कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के द्वारा नन्हे बच्चों के समक्ष स्वयं जाकर बच्चों को खेल के प्रति जागरूक कर असामाजिक तत्वों से दूर रहकर उज्जवल भविष्य निर्माण करने हेतु उत्साह वर्धन किया गया, साथ ही फोर्स अकैडमी चाइल्ड विंग कबीरधाम एवं एंम्बिशन क्रिकेट एकेडमी कवर्धा की टीम के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच का टॉस करा कर नन्हे खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेल खेलने कहा गया। टॉस जीतकर फोर्स अकैडमी चाइल्ड विंग्स कवर्धा ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया निर्धारित 10 ओवर में एंबीशन क्रिकेट एकेडमी 83 रन बनाकर ऑल आउट हो गई एंबीशन क्रिकेट एकेडमी की ओर से आदित्य चंद्रवंशी ने शानदार 48 रनों की पारी खेली 84 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग्स ने 5.3 बाल में 84 रन बना लिए। चाइल्ड विंग के नन्हे खिलाड़ी शुभम के 32 रन एवं दीपक के 30 रनों की बदौलत फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग कि नन्हे खिलाड़ियों के द्वारा अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए बचपन क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच में जीत हासिल किया गया। जिन्हें जिलाधीश श्री रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप. पुलिस अधीक्षक श्री संजय ध्रुव, श्रीमती तूलिका शर्मा, उप निरीक्षक एम श्रीमती पूजा चौबे, स्टेनो श्री युवराजा असटकर, क्रिकेट कोच आरक्षक विकास यादव, कच्चू तस्लीम, एवं उपस्थित फोर्स अकैडमी के खिलाड़ियों के द्वारा बधाई दिया गया।CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट।
























No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.