उपनयन संस्कार आयोजन के लिये सौंपी गई जिम्मेदारी.
सी एन आई न्यूज के लिए पुरूषोत्तम जोशी ।
आज पुरानी बस्ती स्थित महामाया देवी परिसर में समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा आगामी 6 मई को आयोजित विप्र बटुकों के सामूहिक उपनयन संस्कार की आवश्यक तैयारी हेतु चर्चा बैठक संपन्न हुई.
बैठक में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष डा.भावेश शुक्ला "पराशर" ने संगठन के सभी सहयोगियों को कार्यक्रम की रुपरेखा एवं कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न दायित्वों के विषय में जानकारी प्रदान की. बैठक में मातृशक्ति परिषद् की प्रदेश महासचिव श्रीमती प्रमिला तिवारी एवं प्रदेश प्रवक्ता डा.श्रीमती आरती उपाध्याय द्वारा आयोजन को सुचारु रूप से संपादित करने हेतु सुझाव दिया गया जिसे कार्यक्रम की रुपरेखा में सम्मिलित किया गया है. शुक्रवार 6 मई को श्री महामाया देवी मंदिर सत्संग भवन में आयोजन इस आयोजन में पूछताछ, दान, पूजन, भोजन, बटुक बारात आदि व्यवस्थाओं के लिये सहयोगियों को प्रभारी बनाया गया है.
संगठन द्वारा इस आयोजन में शामिल होने वाले स्वजनों से शासन द्वारा जारी कोविड बचाव संबंधी दिशा निर्देशों के पालन करने की अपील की गई है.
इस अवसर पर श्रीमती अर्चना दीवान, श्रीमती नंदिनी शुक्ला, श्रीमती खुशबू शर्मा, पं.शैलेन्द्र रिछारिया, पं.विवेक दुबे, पं.सजल तिवारी, पं.गोपालधर दीवान, पं.दीपक शुक्ला, पं.अनुराग त्रिपाठी, पं.चक्रेश तिवारी, पं.कमलेश तिवारी, पं.गौरव मिश्रा सहित रायपुर निवासी समस्त संगठन सहयोगी उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.