गुण्डरदेही । रविवार 1 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील पर गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने नगर पंचायत गुण्डरदेही के मजदुरो के साथ व कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ बघमरा गौठान मे बैठकर बासी चटनी खाकर क्षेत्रवासियों को बासी से मिलने वाले विटामिन के बारे में बताया विधायक निषाद ने बताया कि बासी खाने से शरीर में विभिन्न प्रकार की कोशिकाओं का विकास होता है त्वचा नरम रहता है साथ ही विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। खासकर गर्मी के दिनों में बासी खाने से पूरे शरीर को ठंडक मिलती है इनके आलावा ब्लाक किसान कांग्रेस कमेटी गुण्डरदेही के अध्यक्ष रामस्वरूप साहू ने भी अपने निवास पर बासी चटनी खाकर मजदूर दिवस मनाया गया उन्होंने कहा कि बोरे बासी खाने से गर्मी के दिनो मे लु से बचा जा सकता है इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष केके राजू चंद्राकर पार्षद वर्षा चन्द्राकर विजय कोरे सलीम खान हेमलता सोनी संजु सोनकर सेवक महिपाल सोहन सोनी धर्मेन्द्र साहू के आलावा अन्य पार्षद नगर के एल्डरमैन व बड़ी संख्या मे मजदूर मौजूद थे इस अवसर पर विधायक कुंवर सिंह निषाद ने महिला श्रमिको को साड़ी व पुरूष श्रमिको को गमछा भेंटकर सम्मान किया गया
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.