गुण्डरदेही तहसील साहू संघ की बैठक मे आय व्यय की जानकारी सहित विभिन्न विषय पर हुई चर्चा
गुण्डरदेही । स्थानीय साहू सदन गुण्डरदेही मे तहसील पदाधिकारी व परिक्षेत्रिय अध्यक्ष की बैठक बुधवार 18 मई को रखी गई थी बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष रामस्वरूप साहू ने की जिसमे 24 अप्रैल को हुई तहसील स्तरीय कर्मा महोत्सव मे खर्च की आय व्यय की जानकारी दी गई
साथ ही 22 मई को बालोद मे होने वाले जिला स्तरीय कर्मा महोत्सव की भी जानकारी दी गई श्री साहू ने बैठक मे परिक्षेत्रिय पदाधिकारीगण व ग्रामीण पदाधिकारीगण को 22 मई को होने वाले जिला स्तरीय कर्मा महोत्सव मे शामिल होने अपील की है उक्त कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होगे बैठक मे तहसील उपाध्यक्ष नरेन्द्र सोनबोईर भारती साहू सचिव इन्द्रजीत साहू अंकेक्षक शिव कुमार साहू शिव प्रसाद साहू रामनिवास साहू टुमन साहू लक्ष्मीकांत साहू भानु साहू पुनम प्रकाश साहू कुलेश्वर साहू लक्ष्मी साहू लक्षणी साहू पूर्णिमा साहू ईंदु साहू परिक्षेत्रिय अध्यक्ष उमाशंकर साहू भीखाराम साहू कुशल साहू मोतीराम साहू विरेंद्र साहू दोषण साहू प्रदीप साहू कल्याण साहू शिवकुमार साहू सहित अन्य पदाधिकारीगण शामिल थे
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.