रायपुर साइंस कॉलेज ऑडिटोरियम में हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी जी की जयंती,उमड़ा जनसैलाब-शमसुल आलम।
दल्लीराजहरा :- आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी शहर जिलाध्यक्ष इंजीनियर शमसुल आलम के नेतृत्व में शहर से दर्जनों कार्यकर्ता राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी जी की जयंती मनाने पहुँचे । कार्यक्रम की शुरुआत राज्य गीत 'अरपा पैरी के धार' से की गई, निरन्तर भाषण व गीत में आदरणीय जोगी जी को याद किया गया व 2023 में छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया सरकार बनाने का प्रण लिया गया।
शमसुल आलम ने बताया कि कार्यक्रम में जकाँछ सुप्रीमो आदरणीय रेणु जोगी जी, विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंग ,जकाँछ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जी ,बलौदा बाजार विधायक प्रमोद शर्मा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ऋचा जोगी जी व प्रदेश व जिले के समस्त कार्यकर्ता व पदाधिकारी के साथ साथ जिले से वरिष्ठ जरनैल सिंह भाटिया जी ,संभाग अध्यक्ष नवीन अग्रवाल जी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष विष्णु लोधी जी ,जिला महासचिव ईश्वरी वर्मा,छात्र संघ शहर अध्यक्ष उदित हरि हारनो , मजदूर संघ अध्यक्ष संदीप सूर्यवंशी , नमन पटेल ,निरंजन यादव व हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी पहुंचे थे।
CNI News के liye ब्यूरो रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.