डोंगरगढ़ समीप ,,,,,,शासकीय कुंज बिहारी चौबे महाविद्यालय एलबी नगर को नैक मूल्यांकन में बी ग्रेड दिया गया।
डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्रामीण अंचल में स्थित शासकीय कुंज बिहारी चौबे महाविद्यालय एलबी नगर को नैक मूल्यांकन में बी ग्रेड मिला है मतलब या सेकंड नंबर में एलबी नगर कॉलेज आया है। विगत गत दिनों 4 व 5 अप्रैल को नैक मूल्यांकन के लिए पीयर टीम की बेंगलुरु से निरीक्षण के लिए आया था।
शासकीय कुंज बिहारी चौबे महाविद्यालय में नैक मूल्यांकन में आए बेंगलुरु से पियर टीम का स्वागत वंदन श्रीफल के साथ स्वागत किया एवं पियर टीम द्वारा और शासकीय कुंज बिहारी चौबे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ,आर के ठाकुर सर की उपस्थिति रही।
साथ नैक मूल्यांकन में पीयर टीम द्वारा वृक्षारोपण कर सभी गतिविधियों क भली भांति से पालन करने की बात बताई गई।
दो दिवसीय दौरे पड़ी बैंगलूर से पियर टीम और यह टीम के चेयरमैन जगदीश कुमार पटनायक कुलपति विश्वविद्यालय आइजोल मिजोरम समन्वयक प्रियांपी के सरदार वल्लभभाई पटेल विश्वविद्यालय गुजरात एवं सदस्य डॉ, संजय पांडे सेनावृति प्राचार्य रायबरेली उत्तर प्रदेश ने महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियों का पावर पॉइंट डॉ,आर के ठाकुर द्वारा महाविद्यालय का उपलब्ध उधोरसंख्या एवं उत्तरोत्तर विकास एवं आगामी परीक्षाओं का योजनाओं को प्रस्तुत किया गया।
C.N.I न्यूज राजनांदगांव जिला ग्रामीण से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.