नगर पंचायत चंद्रपुर क्षेत्र में रमापति विद्यालय का सर्वोत्कृष्ट परीक्षाफल
कक्षा 12वीं में शानदार प्रदर्शन करते हुए हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों में कुमारी हर्षिता यादव 87.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे तत्पश्चात कुमारी हिमांशी 50.8% ,भूपेंद्र कुमार साहू 85.6%, प्रीतम पटेल 85.4% कुमारी माधुरी यादव 84.4% सूरज कुमार साहू 82.8%, हर्ष देवांगन 82.4% कुमारी पूनम 81.4% ,संजू पटेल 81.2 % कुमारी डिंपल पटेल 80.8% कुमारी दिशा पटेल 80.4% एवं शिवम पटेल ने 80.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं चंद्रपुर क्षेत्र का नाम रोशन किए कक्षा दसवीं के कई छात्र छात्राओं ने गणित विषय में पूरे 100 अंक प्राप्त कर मेधावी होने का प्रमाण दिए |
रमापति विद्यालय के संचालक श्री रामकृष्ण साहू (मुन्ना भैया) एवं श्रीमती रीता साहू (बड़ी मैडम ) जी प्राचार्य श्री शिवनाथ पटेल एवं सभी शिक्षकगण इस शानदार सफलता के लिए सभी छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं के साथ हार्दिक बधाई दिया |


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.