रायपुर में रविवार को सतनामी समाज द्वारा सतनामी समाज गौरव सम्मान व युवा महोत्सव सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पद्मश्री राधेश्याम बारले, श्रीमती प्रांतिका भारद्वाज ( वीर शहिद दीपक भारद्वाज जी की पत्नि ), श्री अजित ओगरे ( अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एन्काउन्टर स्पेशलिस्ट ), डाॅ. राजाराम बनर्जी ( डायरेक्टर श्रीफल महाविद्यालय पामगढ़ ),
श्री आनंद प्रकाश गिरी ( आर्किटेक्ट बाम्बे ), दिनेश चतुर्वेदी ( भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ अध्यक्ष ) रहे, सम्मेलन में सतनामी समाज को एक नया पहचान एवं उच्च स्थान दिलाने वाले महानुभावों व समाज हित में कार्य करने वाले युवाओ को प्रोत्साहित किया गया, इस अवसर पर हथबंद निवासी हेमकुमार गायकवाड़ को समाज हित में कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया इस अवसर पर नरेश कोशले, राजा गायकवाड़, लकेश्वर गायकवाड़, भरत चतुरे, मूलचंद टंडन, भारद्वाज मारकंडे, डिगेश्वर अनंत, आशीष निर्मलकर, नरेन्द्र अनंत, नानू आडिल आदि ने हर्ष व्यक्त किया ।।
सेंट्रल न्यूज इण्डिया से सिमगा प्रकाश पाल की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.