खैरागढ़. लगातार बढ़ रही गर्मी और शादियों के सीजन के बाद स्थानीय सिविल अस्पताल में मंगलवार को मरीजों की रिकार्ड संख्या इलाज करानें पहुंची।
इससे पहले सिविल अस्पताल की ओपीडी भी पिछले तीन दिनों से अवकाश के चलते बंद थी। मंगलवार को सुबह अस्पताल खुलते ही मरीजों की लंबी लाइन ओपीडी में लग गई। इसके चलते इलाज करानें पहुंचे मरीजों को इलाज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। औसतन ओपीडी में रोजाना सौ मरीज पहुंचते हैं। तीन दिन बाद खुले ओपीडी के चलते मंगलवार को मरीजों की संख्या ढाई सौ से अधिक रही।
मंगलवार को अपना इलाज कराने पहुंचे मरीजों में सबसे ज्यादा संख्या वायरल फीवर के साथ साथ उल्टी दस्त और डायरिया की शिकायत वालों की रही। लगातार बढ़ रही गर्मी के चलते खान पान में परहेज नहीं होने के चलते उल्टी दस्त की शिकायतें लगातार बढ़ रही है। अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों में 80 फीसदी मरीज उल्टी दस्त की शिकायत होने पर ही इलाज कराने आ रहे है। लगातार दस्त की शिकायत के बाद कुछ मरीजों में डायरिया की शिकायतें भी पाई गई। ओपीडी मे लगातार चिकित्सकों की उपस्थिति में मरीजों का इलाज किया जा रहा है। मंगलवार को भी सभी चिकित्सकों के कक्ष में मरीजों की भारी भीड़ के चलते लंबी लाइन लगनी पड़ी।
पिछले माह भर से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ढेरों शादियों में जमकर भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में खानपान और अन्य परेशानियों के चलते ही उल्टी दस्त की शिकायतें सबसे ज्यादा आ रही है। गर्मी के चलते भी खान पान में गड़बड़ी के कारण भी परेशानियों के चलते भी उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। सिविल अस्पताल में भी मरीजों की संख्या बढ़ने के चलते अतिरिक्त व्यवस्था बनाई जा रही है।
वार्ड में कम पड़ रहे बेड
लगातार बढ़ रहे मरीजों के चलते गंभीर मरीजों को स्थानीय सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती भी किया जा रहा है। इसके चलते अस्पताल के जनरल वार्ड में बेड कम पड़ रहे है। हालंकि सामान्य स्थिति वाले मरीजों को दवाई सहित अन्य चेकअप के बाद वापस भेजा जा रहा है, लेकिन रोजाना बढ़ रही शिकायतों के बाद गंभीर और इलाज वाले मरीजों को त्वरित रूप से भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। जनरल वार्डों में रोजाना ठीक होकर छुट्टी कराने वाले मरीजों से ज्यादा संख्या इलाज के लिए भर्ती होने वालाें की आ रही है। ऐसे में सिविल अस्पताल प्रबंधन व्यवस्था बनाने में जुटी है।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.