खैरागढ़. बारिश पूर्व शहर के नालों की सफाई के लिए पालिका ने अभियान छेड़ दिया है। नालों की सफाई के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों को तैनात किया गया है। तो दूसरी ओर बारिश से पहले की तैयारियों को लेकर पालिका विशेष तैयारियों में जुट गई है। शहर में टूकड़ों टूकड़ों में सात से अधिक बडे़ नाले है। जिसकी पूरी लंबाई लगभग 8 किमी के बराबर है। इसकी सफाई अभियान के लिए 40 सफाई कर्मियों की टीम बनाकर अभियान शुरू कराया गया है।
नगरपालिका सफाई विभाग ने बारिश से पहले नालों की सफाई का अभियान मुख्य मार्ग स्थित जैन मंदिर के पास बने नाले की सफाई शूरू कर की। इस नाले में राजफेमली, संगीत विवि सहित मुख्य मार्ग के नालियों का पानी आता है। यहां बारिश के दौरान सड़कों पर पानी भरने की समस्याएं सामने आती है। जिससे राजनांदगांव कवर्धा मुख्य मार्ग पर आवाजाही भी बाधित होती है। नाले में जलकुंभियों को निकालने के साथ बड़ी मात्रा में मलबा और कचरा भी निकाला गया। यहां दो दिन तक चले अभियान में नाले की सफाई शुरू कराई गई।
शहर के 8 नालों की सफाई के लिए बढ़ाए गए कर्मचारी, 40 सफाई कर्मी किए गए तैनात
बारिश पूर्व शहर के बडे़ नालों की सफाई के लिए पालिका प्रशासन ने छेड़ा अभियान
सभी नालों में चलेगा अभियान
16/05/2022
टीम बनाकर अभियान शुरू कराया गया है
पहले 25 कर्मी अब 40 कर्मी संभाल रहे जिम्मा
पालिका ने बारिश पूर्व नालो ओर नालियों की सफाई के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया है। पालिका में नियमित रूप से सफाई के लिए 10 कर्मचारी ही पदस्थ है। पिछले चार सालों से शासन से स्वीकृति के बाद 15 अतिरिक्त सफाई कर्मियों की नियुक्ति संविदा रूप से की गई हेै जो केवल नालों और नालियों की सफाई के साथ शहर की सफाई का मुख्य जिम्मा संभाल रहे है। अब पालिका ने दस अतिरिक्त कर्मचारी और सफाई के लिए रखें है जिससे सफाई कर्मियों की संख्या 40 हो गई है। इसके बाद नाला सफाई का अभियान द्रूत गति से प्रांरभ कराया गया है। सफाई कर्मचारियों को माह भर में नालियों की सफाई पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए गए है।
नालियों की सफाई, रात्रिकालीन सफाई भी बढ़ाई
स्वच्छता रैकिंग में बेहतर स्थान पा रही पालिका प्रशासन शहर सफाई को प्राथमिकता देने में जुटी है। शहर में रोजाना नालो नालियों की सफाई के अलावा झाड़ू अभियान, मलबा कचरा निकालने, ब्लीचिंग सहित अन्य सफाई अभियान में जुटे हैं। शहर में दो साल से रात्रिकालीन सफाई अभियान चलाकर शहर के व्यवसायिक इलाकों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ मुख्य मार्गो और इलाकों में अभियान चलाया जा रहा है। इसका बेहतर प्रतिसाद भी मिल रहा है। अब नाला सफाई के साथ पालिका नालियों की सफाई के लिए भी जुटी है।
जैन मंदिर स्थित नाले की सफाई के साथ-साथ पालिका द्वारा खम्हरिया वार्ड स्थित नाले, राजपूत भवन के पास नाला, मुख्यमार्ग पर तुरकारीपारा स्थित नाला, ईतवारी बाजार नालाें किलापारा मुख्य मार्ग नाला, और अमलीपारा भरदाकला रोड़ नाले की सफाई अभियान पूरा किया जाएगा। इन नालों से बारिश के दौरान शहर के बडे़ हिस्सों का पानी शहर से बाहर किया जाता है। हर साल इन नालों की सफाई बारिश के पूर्व कराई जाती है। कोरोना काल में सारी व्यवस्था चौपट होने के बाद भी सफाई कर्मियों ने इन नालाें की सफाई की थी। सफाई कर्मियों की कमी के बाद इन जगहो पर जेसीबी से सफाई भी करवाई गई थी।
खैरागढ़. बारिश पूर्व शहर के नालों की सफाई के लिए पालिका ने अभियान छेड़ दिया है। नालों की सफाई के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों को तैनात किया गया है। तो दूसरी ओर बारिश से पहले की तैयारियों को लेकर पालिका विशेष तैयारियों में जुट गई है। शहर में टूकड़ों टूकड़ों में सात से अधिक बडे़ नाले है। जिसकी पूरी लंबाई लगभग 8 किमी के बराबर है। इसकी सफाई अभियान के लिए 40 सफाई कर्मियों की टीम बनाकर अभियान शुरू कराया गया है।
नगरपालिका सफाई विभाग ने बारिश से पहले नालों की सफाई का अभियान मुख्य मार्ग स्थित जैन मंदिर के पास बने नाले की सफाई शूरू कर की। इस नाले में राजफेमली, संगीत विवि सहित मुख्य मार्ग के नालियों का पानी आता है। यहां बारिश के दौरान सड़कों पर पानी भरने की समस्याएं सामने आती है। जिससे राजनांदगांव कवर्धा मुख्य मार्ग पर आवाजाही भी बाधित होती है। नाले में जलकुंभियों को निकालने के साथ बड़ी मात्रा में मलबा और कचरा भी निकाला गया। यहां दो दिन तक चले अभियान में नाले की सफाई शुरू कराई गई।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.