प्रदेश के 14 लाख 47 हजार 533 किसान नहीं कराए e-kyc
सी एन आई न्यूज़ बेलगहना (कोंचरा )बैजनाथ पटेल
। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से प्रदेश के 14 लाख 47 हजार 533 किसान वंचित हो गए हैं। इन किसानों ने अब तक केवाईसी (बैंक खाता व पंजीकृत मोबाइल नंबर से आधार कार्ड को लिंक करना) नहीं कराई है। लिहाजा मंगलवार को इनके बैंक खाते में दो हजार स्र्पये की किस्त जमा नहीं हुई। बिलासपुर जिले के 79 हजार 103 किसान भी इसी दायरे में आ गए हैं। हितग्राही किसानों के लिए राहत वाली बात यह है कि राज्य शासन ने केवाईसी के लिए समय-सीमा को बढ़ाते हुए 31 जुलाई तक कर दी है।
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए हितग्राही किसानों को बैंक खाता व मोबाइल नंबर को आधार नंबर को लिंक कराने की शर्त रख दी है। केंद्र के निर्देश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि केवाईसी कराने वाले हितग्राही किसानों को ही सम्मान निधि योजना के तहत खाते में राशि जमा कराई जाएगी।
प्रदेशभर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 34 लाख 40 हजार 669 किसानों को पंजीबद्ध किया गया है। ये वे किसान हैं जिनके बैंक खाते में सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार द्वारा राशि जमा कराई जाती है। अब तक 19 लाख 93 हजार 136 किसानों ने केवाईसी कराई है। यह कुल हितग्राही का 58 प्रतिशत है। अभी भी 42 फीसद किसानों ने केवाईसी नहीं कराई है।
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हितग्राही किसानों के खाते में दो हजार स्र्पये जमा कराया है। उन किसानों में हड़कंप मच गया है जिन्होंने केवाईसी नहीं कराई है। सुबह से ही मोबाइल पर आने वाले मैसेज की ओर इनकी नजरें लगी रही। शाम होेते-होते जब राशि जमा होने के संबंध में मोबाइल पर मैसेज नहीं आया तो किसान निराश हो गए।
केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर जिन किसानों का केवाईसी नहीं हो पाई है उनके लिए अभियान चलाने और शत-प्रतिशत हितग्राही किसानों को 31 जुलाई तक केवाईसी कराने के निर्देश जारी किए हैं। माना जा रहा है कि केंद्र के निर्देश के बाद आने वाले दिनों में विशेष अभियान के जरिए केवाईसी कराई जाएगी।
आयकरदाताओं के नाम भी.....
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पांच एकड़ या इससे कम के किसानों को शामिल किया गया है। बीते वर्ष बिलासपुर जिले में 25 से अधिक ऐसे किसानों के नाम सामने आए हैं जो आयकरदाता हैं और सम्मान निधि के तहत लाभ भी ले रहे हैं। इनके नाम सामने आने के बाद आयकरदाता किसानों को नोटिस जारी कर राशि लौटाने कहा गया है। राशि न लौटाए जाने की स्थिति में एफआइआर दर्ज करने की चेतावनी भी दी गई है।
जिन किसानों ने केवाईसी नहीं कराई है उनके बैंक खाते में सम्मान निधि योजना के तहत राशि जमा नहीं कराई गई है। केंद्र के स्पष्ट निर्देश हैं कि हितग्राही किसानों को केवाईसी करानी होगी। इसके लिए केंद्र के निर्देश पर राज्य शासन ने 31 जुलाई तक की मोहलत दी है। अब अभियान चलाकर किसानों से केवाईसी कराई जाएगी।
हेतेश्वर जगत- उपसंचालक बिलासपुर
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.